Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

हनुमान प्रकटोेत्सव: मंदिरोें में होंगे सुंदरकांड के पाठ और भंडारे

सीहोर, आष्टा, जावर। हनुमान प्रकटोत्सव को लेकर सीहोेर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेेत्रोें में तैैयारियां हो गईं हैैं। इस दौरान मंदिरों में पूजा-अर्चना केे साथ ही सुंदरकांड केे पाठ होंगेे तोे वहीं भंडारों का भी आयोजन किया जाएगा। हनुमान प्रकटोेत्सव को लेकर मंदिरों में भव्य साज-सज्जा भी की गई है। सीहोर नगर में जहां हनुमान मंदिरोें को भव्य रूप से सजाया गया है तोे वहीं जावर में बालाजी खेड़ापति सरकार धाम में हनुमान जन्मोत्सव कोे लेकर तैयारियां की गईं हैैं। जावर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं के लोग शामिल होंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष तेज सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमानजी महाराज खेड़ापति सरकार के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है, वही विशाल भजनों की प्रस्तुति देवास के प्रसिद्ध कलाकार विजय चौहान द्वारा दी जाएगी। सुबह 6 बजे भगवान हनुमान महाराज के दरबार में हवन होगा। उसके बाद कन्या पूजन के बाद भंडारा प्रारंभ किया जाएगा। तेज सिंह ठाकुर ने जावर नगर के सभी भक्तों से भंडारे में आने का आग्रह किया है। बालाजी सरकार का विशेष श्रृंगार किया गया है और मंदिर को भी विशेष रूप से फूलों से सजाया गया है।
पंचमुखी हनुमान मंदिर में होगा महाआरती का आयोजन-
सीहोर स्थित स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर पावर हाउस कॉलोनी पर हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व के उपलक्ष में पंचमुखी मानस मंडल एवं मंदिर समिति हर साल की तरह इस साल भी भव्य रूप से जन्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार शाम को मंदिर परिसर में जारी अखंड रामायण पाठ का समापन किया गया। इसके अलावा श्री पंचमुखी हनुमान जी का विशेष अभिषेक हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। अब हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रातःकाल भगवान का विशेष श्रृंगार और रात्रि साढ़े सात बजे से भगवान पंचमुखी हनुमान जी एवं पिपलेश्वर महादेव की महा आरती प्रारंभ होगी। इसके अलावा विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में यहां पर जारी विशेष अनुष्ठान के समापन पर मंदिर परिसर में पहुंचकर अशोक महाराज, अशोक जोशी और कमला महाराज का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। महाराज ने कहा कि हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां रुद्रावतार माना जाता है। मान्यता है कि कलयुग में हनुमान जी ही एकमात्र जीवित देवता हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन जो भी व्यक्ति श्रद्धापूर्वक बजरंगबली की पूजा-अर्चना करता है, उसे पवनपुत्र हनुमान की कृपा प्राप्त होती है। हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देव हैं। वे अपने भक्तों के बिगड़े हुए काम बनाने में देर नहीं करते। यदि आप हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो हनुमान जयंती पर हनुमानाष्टक का पाठ करें। किसी भी प्रकार का संकट हो संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ अत्यंत प्रभावकारी है। उन्होंने कहा कि हम सबके संकट मोचन होते हुए शीघ्र ही कष्ट का निवारण करते हुए साक्षात विराजमान हैं। हनुमान को वरदान मिला हुआ है कि वे हमेशा अजर-अमर रहेंगे। हर क्षेत्र के खेड़ापति होकर सबकी रक्षा करते हुए जिस स्थान पर भी राम कथा होगी, वहां आसन लगाकर राम कथा सुनेंगे। जयंती तो उनकी मनाई जाती है, जिनके शरीर से प्राण निकल गए हों। इसलिए हम सनातन धर्म के अनुयायी होने के नाते हनुमान जी की जयंती मनाने के बजाए हनुमान जी का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाएं। गुरुवार को हनुमान जयंती के मौके पर समिति के द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति के संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पंडित अशोक जोशी मुख्य पुजारी, विनय सक्सेना, महेंद्र वर्मा, विशाल परदेसी, अरुण पांडे, सौरभ शर्मा, कालू शर्मा, अनिल विलय, विजेंद्र सोलंकी, नीरज मेवाड़ा,पंकज मालवीय, अशोक पहलवान, पूर्व पार्षद माखन परमार, कपिल गौर, भगवान सिंह चंद्रवंशी, कैलाश उमरे, आशीष कुशवाहा, पीयूष बैरागी, दीपक तातिया, राहुल बुंदेला, राहुल अशेरी, शेलु दांगी, शुभम मालवीय, शुभम नाभिक, डमरु घावरी, लोकेश दुबे, रजत ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित रहे जिसमें सभी सदस्य द्वारा हनुमान जन्मोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है एवं सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन किया जाता है अधिक से अधिक संख्या में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर होने वाले धार्मिक आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो धर्म का लाभ लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
4 frázy, ktoré môžu zničiť vzťahy: psychológ odhaľuje účinky urážok Letná večera so vzdušnou veľkou nocou a dubajskou Ako často sa Chrumkavá a zlatá: recept na dokonalé namastenie kurča s Rýchly recept na dokonalé Najlepšie rastliny na Ako dosiahnuť dokonalé Ako skladovať klobásu bez chladenia: