सीहोर जिला बना फिल्म डायरेक्टरों की पसंद, अब सलकनपुर में हुई शूटिंग
मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म बेेहिसाब की चल रही है शूटिंग
सीहोर। मध्य प्रदेश का सीहोर जिला लगातार बॉलीवुड की फिल्मों के लिए फिल्म डायरेक्टरों की पसंद बना हुआ है। यही कारण है कि सीहोर जिले में कई लोकेशन पर फिल्मों की शूटिंग की जा रही है। अब ऐसी ही फिल्म की शूटिंग सीहोर जिले के प्रसिद्ध मां बिजासन धाम सलकनपुर में भी शुरू हुई है। फिल्म के डायरेक्टर समीर आशा पाटील की आने वाली फिल्म बेहिसाब की शूटिंग सलकनपुर में की जा रही है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रसिद्ध कलाकार मिथुन चक्रवर्ती हैं। फिल्म की शूटिंग कई लोकेशन पर होगी। फिल्म की यूनिट सीहोर जिले में कई अन्य लोकेशन पर भी शूटिंग करेगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल मां बिजासन धाम सलकनपुर में रखा गया है। फिल्म के लिए स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय कलाकारों को फिल्म की शूटिंग के लिए यूनिट पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सलकनपुर मंदिर के पास भी होगी। शूटिंग के लिए फिल्म की यूनिट द्वारा ग्राम पंचायत सलकनपुर से अनुमति भी ली गई है। इससे पहले भी सीहोर जिले में कई प्रसिद्ध एवं सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हुई है। सलकनपुर देवी लोक बनने के बाद यहां पर कई अन्य फिल्मों की शूटिंग भी होंगी।
देलावाड़ी, सीहोेर में भी हुई हैै शूटिंग-
इससे पहले जिले के सीहोेर नगर, देलावाड़ी के जंगलों में भी फिल्मों की शूूटिंग हुई है। कई फिल्म डायरेक्टर सीहोेर की अलग-अलग लोकेशन पर अपनी फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं। अब फिल्म डायरेक्टर्स सलकनपुर केे आसपास की लोकेशन कोे अपनी फिल्मों के लिए चुन रहे हैं।