Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना : सीहोर जिला अव्वल, क्योंकि कोई पेड़ पर चढ़कर तो कोई घर-घर पहुंचकर कर रहे पंजीयन

सीहोर जिलेभर में लाडली बहना योजना में अब तक हुआ 1,48,662 बहनों का पंजीयन

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बेहद महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में सीहोर जिला अव्वल है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में सीहोर जिले में लगातार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन एवं आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। सीहोर जिला इस समय पंजीयन में प्रथम स्थान पर है। सीहोर जिले में अब तक 73 प्रतिशत से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। जिले में निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 84 हजार 211 पंजीयन का है और अब तक 1 लाख 48 हजार से ज्यादा पंजीयन हो चुके हैं। दरअसल सीहोर जिले में पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों में युद्ध स्तर पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का कार्य चल रहा है। पंचायतों में कोई सचिव नेटवर्क नहीं मिलने पर पेड़ पर ऊपर चढ़कर तो कोई सचिव घर-घर जाकर पंजीयन कर रहे हैं। इसी तरह अवकाश वाले दिन भी इस काम में जुटे हुए हैं। शनिवार, रविवार का अवकाश हो या अन्य कोई अवकाश, हर दिन पंचायतों में सचिव बैठकर लाडली बहना योजना के पंजीयन करके आवेदन भर रहे हैं तो वही नगरीय निकायों में भी अलग-अलग जगह पर हर दिन शिविर लगाकर महिलाओं के पंजीयन किए जा रहे हैं। पंचायतों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना समितियां भी बनाई गई है, जिनमें अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को रखा गया है। इसी तरह लाडले भैया भी गांव-गांव, घर घर जाकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए पंजीयन करके आवेदन करवा रहे हैं।
रोजा अफ्तारी में भी पहुंच रहे पंजीयन के लिए सचिव-
रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत चकल्दी में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं भी हैं। रमजान का महीना होेने के कारण ये महिलाएं पंचायत या शिविर में आकर अपना पंजीयन नहीं करवा पा रही हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत चकल्दी के सचिव आरएन मालवीय रोजा अफ्तारी में ही उनके घरों पर जाकर उनका पंजीयन कर रहे हैं। वे हर दिन सुबह से पंचायत एवं आंगनवाड़ी में बैठकर इस कार्य में जुटे हुए हैं एवं शाम को घरों में जाकर भी पंजीयन करने में जुटे हुए हैं। इसी तरह एक अन्य ग्राम पंचायत के सचिव नेटवर्क नहीं मिलने के कारण पेड़ पर चढ़कर आवेदन फार्म भर रहे हैं। पंचायतों में अवकाश वाले दिनों में भी सचिव बैठकर लाडली बहना योजना के कार्य में जुटे हुए हैं।
अब तक जिले की 148662 बहनों का हुआ पंजीयन-
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को दिलाने के लिए सभी नगरीय वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत नगरीय निकायों के अनेक वार्डों तथा गांवों में कैम्प लगाकर पात्र महिलाओं के आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। लाडली बहना योजना में अब तक जिले की 1 लाख 48 हजार 662 लाडली बहनों का पंजीयन किया जा चुका है। इस दौरान अनेक महिलाओं ने कैम्प में पहुंचकर लाडली बहना योजना के तहत आवेदन किया। कैम्प में महिलाओं को पेजयल, छाया के लिए टेंट सहित बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है।
जागरूक करने गांवों तथा वार्डों में पहुंच रहा प्रचार रथ-
जिलेभर में महिलाओं को लाडली बहना योजना से जागरूक करने तथा योजना से संबंधित समस्त जानकारी देने के लिए प्रचार रथ गांव-गांव तथा शहरी वार्डों में पहुंच रहा है। प्रचार रथ के माध्यम से लाडली बहना योजना का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही प्रचार रथ महिलाओं को लाडली बहना योजना से जागरुक भी कर रहा है। प्रचार रथ में एलईडी के माध्यम से महिलाओं को लाडली बहना योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button