धर्म

10 अप्रैल राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, कितना साथ देगा भाग्य, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि : इस राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत खुश रहने वाला है। आज आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होगी और विलासितापूर्ण माहौल का लुफ्त उठाएंगे। बड़ी मात्रा में पैसा हाथ में आने से कई रुके कार्य फिर से आरंभ होंगे। आप संतुष्टि महसूस करेंगे। सायंकाल के समय आप परिवार के साथ आनंद में वक्‍त बिताएंगे। दोस्तों के प्रति उदार रवैया अख्तियार करेंगे। रात्रि में इन लोगों पर धन खर्च भी होगा।

वृष राशि : इस राशि वालों के लिए आज का दिन परेशान करने वाला होगा और आज आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आलस्य का भी त्याग करें। ध्यान रहे किसी भी वस्तु की अधिकता हानिकारक हो सकती है। आज आपके सामने नौकरी या फिर कारोबार का कोई अच्‍छी प्रस्‍ताव आ सकता है। किसी के बहकावे में न आएं। सायंकाल से रात्रि तक किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और भाग्‍य भी आपका साथ देगा।

मिथुन राशि : इस राशि वाले लोगों के लिए खास दिन है और आज आपको किस्‍मत की तरफ से खास लाभ होगा। आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। सेहत और वित्तीय मामलों की अनदेखी न करें। फिलहाल ज़मीन जायदाद के लिए निवेश करना आपके लिए शुभ रहेगा। आज कहीं से अच्‍छा रिटर्न आपको मिल सकता है।

कर्क राशि : इस राशि के लोगों का भाग्‍य आज साथ देगा। आज किसी जरूरी कार्य में ऑफिस में आपकी सलाह ली जाएगी। जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी मिलने और भुगतान मिलने के बाद आप व्यवसायिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। आज किसी बड़े अधिकारी से आपका सामना हो सकता है। उम्दा अवसर आपको मिलते रहेंगे, जिनकी अतीत में आपको तलाश थी।

सिंह राशि : इस राशि वालों का भाग्‍य आज साथ दे रहा है और आज किस्‍मत से आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो भविष्‍य में आपके लिए लाभ की नींव रखेंगे। आप विभिन्न कार्यों में सक्रियता पूर्वक भाग लेंगे। अपने पार्टनर के साथ मिलकर आप अपने संसाधनों को एकजुट करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय धर्मकर्म के कार्यों में बीतेगा। रात्रि में आपको कोई तोहफा या सरप्राइज मिल सकता है।

कन्या राशि : इस राशि के लोगों का आज भाग्‍य साथ देगा। सहकर्मियों के सहयोग से आज आप कोई बड़ा कार्य अपने अंजाम तक पहुंचा पाएंगे। किसी महान व्यक्ति के हस्तक्षेप से पारिवारिक विवाद सुलझेगा और आर्थिक मामलों में आपकी तरक्‍की होगी। आपकी रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी। परिस्थितियों का आकलन करें और फिर कोई फैसला लें। आर्थिक मामलों में भाग्य आपका साथ देगा।

तुला राशि : इस राशि के लोगों के लिए आ जा का दिन काफी भाग्‍यशाली होगा और कहीं से रुके धन की प्राप्ति हो सकती है। साझेदारी व सम्बन्धों से लाभ होगा, लेकिन नीजि संबंधो के मामले में समझदारी से कोई फैसला लें। आपके जीवन में समस्याएं काफी बढ़ सकती हैं। सायंकाल का समय परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत होगा।

वृश्चिक राशि : इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक मामलों में काफी मिलाजुला रहने वाला है। जो भी कार्य साहस के साथ करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र और परिवार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। किस्‍मत आपका साथ देगी और सभी कार्य सरलता से पूर्ण हो जाएंगे। आज आप किसी प्रतियोगिता में विजेता बनकर उभरेंगे।

धनु राशि : इस राशि के लोगों के लिए दिन अच्‍छा है। सेहत और वित्तीय संसाधनों पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरे लोगों के कार्यों के लिए ज्यादा वक्त और ऊर्जा बर्बाद न करें, क्योंकि ऐसे लोग एक के बाद एक काम आपको देते जाएंगे। आज समाज में भी आपका महत्व बढ़ेगा। मूड में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, नजर रखें।

मकर राशि : इस राशि वालों का भाग्‍य आज साथ दे रहा है। आप परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण मुहाने पर खड़े हैं। किसी कठिन दौर से गुज़र सकते हैं। या फिर आपके जीवनसाथी को अपनी जीविका के मामले में कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। आप उनकी मदद करेंगे। सच्चाई का सामना करेंगे और आपके समक्ष भावनात्मक समस्याएं भी आएंगी।

कुंभ राशि : इस राशि के लोग इन दिनों काफी उलझन वाली स्थिति से गुजर रहे हैं। निजी संबंधों पर भावनाएं हावी रहेंगी। इस वक्‍त जो लोग नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं उन्‍हें कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। अन्तर्मन की पुकार को सुनें। जीवन के कड़वे अनुभवों से सबक सीखें। अतीत को भूलकर वर्तमान में आगे बढ़ें तो भाग्‍य आपका साथ देगा। कार्य क्षेत्र में अप्रत्याशित बदलाव की संभावना है।

मीन राशि : इस राशि के लोगों की किस्‍मत आज साथ देगी। जो उम्मीदें आपने संजो रखी हैं उनमें से अधिकांश आज पूरी होंगी। निजी संबंधो के कुछ मामलों में विवाद की स्थिति आ सकती हे। एक बात आज विशेष रूप से नोट कर लें कि जीवन में जब भी आपको आवश्यकता पड़ेगी तब आपके परिवारिक सदस्यों से वांछित सहयोग प्राप्‍त होगा। आर्थिक मामलों में कोई लेनदेन न करें।

यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क : 9669282874, 9200382100, 9827128576

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button