सीहोर। अपनी मांगों को लेकर आशा एवं आशा सहयोगी श्रमिक संघ की कार्यकर्ता 15 मार्च से हड़ताल पर हैं। हड़ताल को 30 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगोें पर अमल नहीं किया गया है। प्रदेशभर की आशा एवं आशा सहयोगी संघ द्वारा सीहोर पहुंचे स्वास्थ्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौैंपा गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मांगों को लेकर विचार चल रहा है। मांगें शीघ्र ही पूर्ण होगी। इस दौरान सीहोर विधायक सुदेेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौैजूद थे।
ये हैैं प्रमुख मांगे-
प्रदेश में गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, नवजात शिशु के साथ-साथ आम जनता के स्वास्थ्य की देखभाल में दिन रात काम कर रही प्रदेश की हजारों आशा कार्यकर्ता हैं, जो कि बेहद कम 2 हजार मासिक वेतन में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आशा कार्यकर्ता का वेतन 10,000 और आशा सुपरवाइजर का वेतन 15000 किया जाए, जिससे हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। साथ ही हमें घर चलाने में भी समस्याओं का सामना न करना पड़े। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर हम हड़ताल पर हैं। इस मौके पर पवित्रा शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, चिंता चौहान जिला अध्यक्ष, शाजापुर जिले की जिलाध्यक्ष मोना प्रजापति, मण्डला जिले की प्रदेश संगठन मंत्री राधा शर्मा, भूरी बी कार्यकारिणी अध्यक्ष, सीमा सौलंकी जिला महामंत्री, रीना राठौर ब्लाक महामंत्री, सरीता राठौर, निशा व्यास, बविता, शीला मेवाड़ा व उपस्थित रही।