सीहोर: भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर घर-घर, गांव-गांव दे रहे निमंत्रण
- सीहोर, रेहटी मेें 23 अप्रैल को निकाला जाएगा भव्य चल समारोह
सीहोर-रेहटी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सीहोर, रेहटी, नसरूल्लागंज, बुदनी सहित सीहोर जिलेभर में ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम जयंती का कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान 22 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जी की पूजा-अर्चना होगी। सुंदरकांड पाठ का आयोेजन होगा, तोे वहीं 23 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर सीहोेर, रेहटी में घर-घर, गांव-गांव जाकर आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं।
ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव को आस्था और उत्साह के साथ मनाए जाने के लिए ब्राह्मण समाज के द्वारा घर-घर, गांव-गांव जाकर ब्राह्मण परिवारों को आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है। भीषण गर्मी के बावजूद भी ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और विप्रजन पूरे उत्साह के साथ शहर सहित आस-पास के स्थानों पर पहुंचकर भव्य चल समारोह का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। गत दिनों युवाओं, महिलाओं सहित अन्य समाजजनों की बैठक का आयोजन किया जा चुका है।
रविवार को सीहोेर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, चल समारोह के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी सहित बड़ी संख्या में विप्रजनों ने शहर के चाणक्यपुरी, शेरपुर के पास कालोनी, अवधपुरी, विश्वनाथपुरी सहित शहर के अन्य स्थानों पर घर-घर पहुंचकर ब्राह्मणजनों को आगामी 22 अपै्रल से होने वाले दो दिवसीय महोत्सव को लेकर निमंत्रण दिया। इस मौके पर विप्रजनों ने भगवान परशुराम के नारे भी लगाए।
रेहटी में भी समाज के अध्यक्ष विनय पालीवाल सहित राजेंद्र पाराशर, भरत शर्मा (राजू), योगेश पांडे, राजीव शर्मा सहित अन्य विप्रजन रेहटी नगर सहित तहसील केे गांव-गांव जाकर ब्राह्मण परिवारों को आमंत्रण पत्र दे रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीहोर समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर आगामी 22 अपै्रल को सुबह दस बजे शहर के खजांची लाइन स्थित धर्मशाला में पूजन अर्चना की जाएगी और उसके पश्चात शाम पांच बजे महिला मंडल के द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं 23 अपै्रल को भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। रेहटी में समाज के मीडिया प्रभारी कमलेश्वरदास वैष्णव ने बताया कि नगर के गांधी चौक स्थित समाज की धर्मशाला में 22 अप्रैल को श्रीपरशुराम भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी तोे वहीं 23 अप्रैल को 3 बजे से भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह नगर केे विभिन्न मार्गोें से होता हुआ बागवान गार्डन पहुंचेेगा। यहां पर सभी समाजजन स्नेेह भोज करेंगे।