भाजपा ने हमेशा से युवाओं को प्राथमिकता दी, युवाओं के लिए नीति बनाई: चेतन पटेल
मुुख्यमंत्री के गृह ग्राम जैत में लगाई युवा मोेर्चा ने युवा चौपाल
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा से युवाओं को प्राथमिकता दी है। युवाओें के लिए युवा नीति बनाई तोे वहीं युवाओं केे लिए रोजगार के अवसर सृजित किए। स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चलाईं। ये बातें भारतीय जनता युवा मोेर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं बुदनी विधानसभा के प्रभारी चेतन पटेेल ने कही। वे मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जैत में आयोजित मोर्चा की युवा चौपाल को संबोेधित कर रहे थे। विधानसभा प्रभारी चेतन पटेेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान हमेशा से युवाओं को लेकर गंभीर रहे हैं। युवाओें के लिए उन्होेंने युवा नीति कोे प्राथमिकता दी तो वहीं युवा आयोेग का गठन करके युवा सोच को आगे बढ़ाया। उन्होंने युवाओं कोे ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार मिल सके, इसकेे लिए कई स्वरोजगार की योजनाएं चलाईं। बैंकोें सेे युवाओं कोे ऋण दिलाया। वे हमेशा से युवाओें के पक्षधर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि युवा ही इस देश का भविष्य है, इसलिए युवाओें कोे लेकर प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान एवं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी की सरकार कई योजनाएं चला रही हैं।
हर बूथ पर किया जा रहा युवा चौपाल का आयोजन-
सीहोर जिले में भारतीय जनता युवा मोेर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में युवा चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौैरान प्रत्येेक विधानसभा केे प्रत्येेक बूथ पर नव मतदाता युवा चौपाल लगाकर युवाओें के साथ संवाद किया जा रहा है तोे वहीं युवाओं के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्योें केे बारे में बताया जा रहा है। इस दौरान युवाओें कोे केेंद्र एवं प्रदेश सरकार की युवा योजनाओें से भी अवगत कराया जा रहा है। युवा चौपाल में विधानसभा प्रभारी सहित मंडल के पदाधिकारी भी शामिल होे रहे हैैं। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार भी लगातार बूथों पर जाकर युवा चौपाल में शामिल होकर युवाओें के साथ संवाद कर रहे हैैं। मुख्यमंत्री केे गृह ग्राम जैत में लगी युवा चौपाल में मुख्य रूप से युवा मोेर्चा केे जिला उपाध्यक्ष एवं बुदनी विधानसभा के प्रभारी चेतन पटेल के अलावा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुकेश चौहान, ग्राम पंचायत जैत के सरपंच, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अल्पेश चौहान, लंकेश पटेल, अनुराग मीणा, शैैलेंद्र चौैहान, राहुल पुरी, गौरव चौहान, शैैलेंद्र चौैहान सहित बड़ी संख्या में गांव केे युवा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत में भारत माता एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया।