बुदनी। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में 22 अप्रैल, 2023 को ट्राइडेंट समूह, बुधनी के कर्मचारियों, मधुबन कॉलोनी के निवासियों द्वारा वृक्षारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास मधुबन कॉलोनी में किया गया। इस कार्यक्रम में डीडीयू जीकेवाई के छात्र व छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्राइडेंट समूह ने यह संदेश दिया कि धरती बचाओ, जीवन बचाओ, और जीवन को खुशहाल बनाओ…। इस अवसर पर कंपनी के नितिन मल्होत्रा, संजीव कुमार सिंह, डा. राकेश, नवीन राय, सुनील त्रिपाठी एवं जगदीश सैनी उपस्थित थे।