
रेहटी। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाताओं को युवा नीति एवं युवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए बूथ स्तर पर युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा सीहोर द्वारा रेहटी तहसील के आंवलीघाट पर नव मतदाता सम्मेलन एवं युवा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। इसके बाद युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं बुधनी विधानसभा के प्रभारी चेतन पटेल ने स्वागत भाषण दिया। युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी सहित अन्य युवाओं ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित युवाओं को संबोधित किया। मुख्य अतिथि भूपेंद्र पाटीदार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा चौपाल का आयोजन इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि हमें नए वोटरों को यह बताना कि भारतीय जनता पार्टी ने कितने विकास के कार्य किए हैं। युवाओं के लिए भाजपा सरकार ने कितनी योजनाएं शुरू की। युवा नीति में युवाओं के लिए क्या खास है। उन्होंने बताया कि सरकार ने युवाओं को हमेशा पहली प्राथमिकता पर रखा है और आगे भी युवाओं के लिए सरकार कई योजनाएं शुरू करेंगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।