आष्टा। शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन और प्रचार-प्रसार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. पुष्पलता मिश्रा के मार्गदर्शन और प्रभारी प्राचार्य डॉ अबेका खरे की अध्यक्षता में यह कार्यशाला हुई। प्रशासनिक अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति जिला एम्बेसेडर डॉ सरला सहायक प्राध्यपक इतिहास पुष्पेंद्र परसेंडिया, सहायक प्राध्यापक, रसायनशास्त्र के ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान डॉ सरला द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताएं, अकादमिक संरचना, क्रेडिट सिस्टम कार्ड लर्निंग कोर्स आउटकम, योग्यता संवर्धन पाठ्यक्रम, कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम, आधार पाठ्यक्रम, परियोज कार्य पोर्टल, परीक्षा एवं मूल्यांकन पद्धति तथा डिजिटल एजुकेशन के विभिन्न माध्यमों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला का संचालन डॉ.पुष्पलता मिश्रा द्वारा किया गया एवं आभार डॉ दीपेश पाठक व्याख्याता ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवीण प्रजापति, नफीस अहमद, डॉ दीपेश पाठक, डॉ सबीहा अख्तर डॉ. ललिता राय, डॉ बेला सुराणा, डॉ मेघा जैन, विनोद पाटीदार, जगदीश नागले, जितेंद्र विश्वकर्मा मुकेश परमार, पवन पिपलोदिया, राजेश्वर भूतिया, रीना चैरसिया, दीक्षा सूर्य वंशी, सुरेंद्र यादव, आनंद यादव, कुलदीप जाटव, वैभव सुराणा, सहित अन्य महाविद्यालयों से आये सहायक प्राध्यपक उपस्थित थे।