मुख्यमंत्री ने 425 नवदंपत्तियों को आशीर्वाद, ग्रामीणों को दी 53 करोड़ की सौगात
- सीहोर जिले के भैंरूदा के ग्राम पिपलानी में गोंड और कोरकू समाज का हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन, भैरुंदा में गोंड समाज की धर्मशाला के निर्माण की घोषणा की

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के भैरूंदा विकासखंड के ग्राम पिपलानी में गोंड एवं कोरकू समाज के 425 नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। साथ ही पिपलानी में सीनियर अनुसूचित जनजाति छात्रावास, हायर सेकंडरी स्कूल सहित आसपास की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 53 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने भैरूंदा में गोंड समाज की धर्मशाला एवं सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिए भी राशि की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की योजनाओं से आज समाज बेटियों को वरदान मानने लगा है और महिला सशक्तिकरण के साथ सामाजिक क्रांति भी हो रही है। मुख्यमंत्री ने नवदंपत्तियों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया तथा वर-वधु को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 49 हजार रुपए के चैक भी प्रदान किए।
योजनाओं ने बदली लोगों की किस्मत-
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि कोरोना के बाद योजना के शुरू होने से यह प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना से प्रदेश में बेटियों का लिंगानुपात ठीक हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन बेटियों की शिक्षा का इंतजाम सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही बेटियों के विवाह का खर्च भी सरकार द्वारा उठाए जाने से अब बेटियों को बोझ नहीं माना जाता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों और नौकरियों में आरक्षण से प्रदेश की महिलाएं सशक्त हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना भी गरीब बहनों की जिंदगी को बदल देगी। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना से 23 से 60 वर्ष की बहने सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि अब तक एक करोड़ 21 लाख बहनों ने लाडली बहना के फार्म भरे है और अब पात्र बहनों को एक हजार रुपए जून से मिलने लगेंगे।
मुख्यमंत्री कोरकू समाज के विवाह समारोह में शामिल हुए-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले गोंड समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के पश्चात कोरकू समाज के विवाह सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से अब तक गरीब परिवारों की करोड़ो बेटियों की शादी धूमधाम से संपन्न कराई गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले के समय में बेटियों को बोझ माना जाता था, लेकिन जब बेटियां ही नही होंगी तो संसार कैसे चलेगा। तब हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित बेटियों और बहनों के लिए अनेक योजनाएं बनाई और उनसे सभी को लाभान्वित करना शुरू किया। इसके परिणामस्वरूप आज बेटियां बोझ नही, बल्कि वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए और 6 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
ग्राम पिपलानी में इन कार्यों का किया गया भूमि पूजन-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी में 53 करोड़ रुपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम पिपलानी में चार करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास, 5 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से शासकीय हाई स्कूल, 9 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से इटावाखुर्द से बेड़ापानी व्हाया जूनापानी मार्ग, 9 करोड़ रुपए की लागत से पिपलानी से बावड़ीखेड़ा तक मार्ग, 3 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बागलीखेड़ा से छापरी तक मार्ग, 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से ग्राम किशनपुर में कात्रिया बाबा से आनिया पटेल बारेला के घर तक सीसी मार्ग, 7 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बाई से मुहाई तक मार्ग, 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से ळ-07 किशनपुर सड़क मार्ग, 3 करोड़ रुपए की लागत से नयापुरा से श्यामपुर मार्ग, 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से फंडकी से पिपलानी मार्ग, एक करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से ग्राम इटावाखुर्द में हरिजन मोहल्ले से स्कूल तक एवं आदिवासी मोहल्ले (किशनपुर) में सीसी मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
यह थे उपस्थित-
सामूहिक विवाह समारोह में पशुपालन तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के मंत्री प्रेमसिंह पटेल, सांसद रमाकांत भार्गव, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, गुरूप्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, भैरूंदा जनपद अध्यक्ष मंजू अवध पटेल, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।