Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर पुलिस दे रही लोगों को खुशियां, गुम बच्चों को खोजने के लिए चला रही ऑपरेशन मुस्कान

- ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार खोजे जा रहे हैं नाबालिग गुम बालक-बालिकाएं

सीहोर। निश्चित रूप से बच्चे घर की खुशियां होते हैं, उनकी चहल-पहल ही घर के आंगन को रौनक रखती हैं, लेकिन जब यह बच्चे ही गायब हो जाएं तो पूरी घर की खुशियां छिन जाती हैं। अब यह खुशियां देने की मुहिम सीहोर जिला पुलिस द्वारा भी चलाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीहोर जिला पुलिस लगातार नाबालिक गुम बालक-बालिकाओं को खोजने के लिए ऑपरेेशन मुस्कान चला रही है, जिसके तहत लगातार गुम बच्चे पुलिस को मिल रहे हैं। ऐसे ही सीहोर जिले की अमलाहा पुलिस ने भी एक परिवार को खुशियां दी हैं। गुम नाबालिग के मिलने पर परिजनों के चेहरे पर खुशी आई। दरअसल आष्टा पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र राठौर के नेतृत्व में चौकी अमलाहा प्रभारी अविनाश भोपले एवं पुलिस टीम ने मानसिक रूप से कमजोेर नाबालिग बालक को खोजने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार 24 अगस्त 2022 को दुर्गपुरा निवासी कमल सिलोरिया ने थाना आष्टा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका 15 वर्षीय बालक घर से खेलने का बोलकर चला गया। उसकी उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर गुम बालक की तलाश करना प्रारम्भ किया। चौकी प्रभारी अमलाहा अविनाश भोपले ने गुमशुदा बालक की तलाश पतारसी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने गुम बालक को ढूंढने एवं तलाश हेतु सोशल मीडिया का सहारा लिया। गुम बालक के फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए। इसका परिणाम रहा कि पुलिस को उक्त गुम बालक के हुलिये की जानकारी मिली। गुम बालक के परिजनों को साथ ले जाकर उसकी पहचान कराई गई। गुम बालक को देखते ही परिजनों के चेहरे पर खुशी आई। पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर गुम बालक को बरामद कर विधिवत परिजनों को सुपुर्द कर दिया। गुम बालक के मिलने पर परिजनों सहित क्षेत्रवासियों ने सीहोर पुलिस की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। गुम बालक को खोजने में निरीक्षक पुष्पेन्द राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाहा सहित सतवीर सिंह, विनोद परमार, गजराज की अहम भूमिका रही। आष्टा पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button