Sehore News : टायर की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
सीहोर। जिले की आष्टा तहसील की अमलाहा चौकी पुलिस ने टायर की दुकान में सेेंधमारी करके चोरी करने वाले गिरोेह का पर्दाफाश करनेे में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल 2023 को फरियादी सोनू पिता कुंवरपाल जाटव निवासी बेदाखेड़ी द्वारा थाना आष्टा पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कचनारिया जोड़ पर स्थित टायर पंचर की दुकान से फूटे व रनिंग टायर कुल नग 16 को कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 252/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद उप निरीक्षक एवं चौैकी प्रभारी अविनाश भोपले द्वारा इसकी जांच की गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी आशिक खां पिता दौलत खां निवासी लालपुरा मेहतवाड़ा को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथियों के साथ उक्त अपराध की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। बाद आरोपी के द्वारा बताए जाने पर चोरी गए सामान में सेे कुल 13 टायरों को पुलिस ने जप्त करने में सफलता प्राप्त की तथा चोरी करने में प्रयोग किए गए वाहन पिकअप को भी जप्त किया गया है। घटना के अन्य आरोपी याकूब और सरफराज अभी पुलिस की पकड़ सेे दूर है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, चौकी प्रभारी अमलाहा उप निरीक्षक अविनाश भोपले सहित दिनेश सिसोदिया, आशीष वर्मा, जितेन्द्र चंद्रवंशी, विनोद परमार एवं शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।