Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

संभागायुक्त ने सिंचाई परियोजनाओं तथा पेयजल के कार्यों का किया निरीक्षण, चौपाल लगाकर जानी समस्याएं

सीहोर। भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने जिले में सिंचाई परियोजनाओं के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंनें ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों से पेयजल, लाडली बहना योजना के पंजीयन, स्वास्थ्य सुविधाओं, वनाधिकार पट्टे तथा राशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक आयोजित कर सीप अंबर सिंचाई परियोजना की विस्तृत समीक्षा भी की।
संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने नसरूल्लागंज विकासखंड के वनग्राम खजूरी, झालपीपली एवं चतरकोटा में ग्रामवासियों से चर्चा कर ग्रामवासियों की समस्याएं जानी। इस दौरान खजूरी के ग्रामवासियों ने बताया कि उनके गांव में फसल की सिंचाई के लिए पानी तथा पेयजल की समस्या है। इस पर संभागायुक्त ने अधिकारियों से ग्रामवासियों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ग्राम खजूरी में माइक्रो इरिगेशन परियोजना के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। शीघ्र ही परियोजना के तहत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खजूरी माइक्रो इरिगेशन परियोजना से 900 हैक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। संभागायुक्त ने वनग्राम चतरकोटा में ग्रामवासियों से चर्चा कर ग्रामवासियों की समस्याएं जानी। चतरकोटा के ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि उनका गांव ऊचाईं पर स्थित है, इस वजह से उनके खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पाता। इस संबंध में संभागायुक्त श्री भयड़िया को अधिकारियों ने बताया कि ग्राम चतरकोटा एवं आमाझीर में खेतों की सिंचाई के लिए चतरकोटा माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन परियोजना बनाई गई है। योजना के तहत कोलार नहर से पानी को लिफ्ट कराकर किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा। इस परियोजना से चतरकोटा एवं आमाझीर की 450 हैक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी।
लाडली बहना योजना की प्रगति भी जानी-
संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने ग्रामवासियों से लाडली बहना के पंजीयन, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा वनाधिकार पट्टे के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गांव में 130 में अभी 75 लोगों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए गए हैं तथा शेष लोगों को पट्टा वितरण की कार्यवाही जारी है। संभागायुक्त ने ग्रामवासियों से जाना कि गांव में सभी को पात्रता अनुसार राशन मिलता है या नहीं। इस पर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि बच्चों के नाम राशन कार्ड पर नही चढ़े हैं। संभागायुक्त ने राशन कार्ड पर बच्चों के नाम चढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने ग्राम में पेजयल की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि पेयजल की समस्या है। संभागायुक्त ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मरदानपुर समूह जल प्रदाय योजना से जोड़कर जल प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जल प्रदाय के लिए कार्य प्रारंभ किया जा चुका है और निर्माण एजेंसी द्वारा 1500 मीटर में पाइपलाइन बिछा दी गई है। ग्राम सोंठिया में नीलकंठ समूह योजना से जुड़ा फिल्टर प्लांट तथा ग्राम मंडी में नर्मदा किनारे बन रहे फिल्टर प्लांट के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से तथा समय सीमा में पूरा कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य भी शीघ्र किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button