Sehore News : मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ
- विभिन्न योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का किया गया वितरण

सीहोर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के शुभारंभ अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी जनपदों, नगरीय निकायो तथा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के द्वारा केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न विभागों की 67 सेवाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी न किसी कारण योजनाओं का लाभ पाने से छूट गए हैं, ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो पात्र होते हुए भी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं वे स्वयं भी सूचित करें और योजनाओं का लाभ लें। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ नगर पालिका परिषद आष्टा में विधायक रघुनाथ मालवीय ने तथा नगर परिषद नसरूल्लागंज में गुरूप्रसाद शर्मा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में 15 विभागों की 67 सेवाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इस अभियान के मुख्य रूप से 2 प्रमुख घटक होंगे। प्रथम घटक में ऐसे सभी विभागों, जो नागरिक सेवाओं से संबंधित हैं, उनके कार्यालयों में लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। दूसरे घटक में सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज और वर्तमान में लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। निराकरण की सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से दी जाएगी।
सभी समस्याओं का मौके पर समाधान-
सीहोर के दो स्थानों पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन आगामी 30 मई तक किया जाएगा। इसी कड़ी में द्वितीय चरण के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें विभिन्न समस्याओं से संबंधित 10 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनका मौके पर निराकरण करते हुए हितग्राहियों की मदद की है। इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल ने बताया कि बुधवार को अभियान की शुरूआत शहर के बढ़ियाखेड़ी स्थित नरसिंह मंदिर और गंज में शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों की मदद की। नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने आधा दर्जन हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए 20-20 हजार रुपए के चेक प्रदान किए और वहीं चार हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृति प्रदान की गई।
तीन दिवसीय देवी आराधना महोत्सव के लिए जिला स्तरीय समिति गठित
सीहोर। देवी धाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी आराधना महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए 20 सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह को जिला स्तरीय समिति का अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी को सदस्य सचिव बनाया गया है। जिला स्तरीय समिति में सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अपर कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना, एसडीएम राधेश्याम बघेल, एसडीएम डीएस तोमर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय जोशी, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस गौरव बंसल, लोक सेवा प्रबंधक विजय बामकले, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक हिरेंद्र कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, महिला बाल विकास अधिकारी प्रफुल्ल खत्री, एनआरएलएम जिला कार्यक्रम समन्वयक दिनेश बरफा, जनपद सीईओ अमित व्यास, जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा, कृषि विभाग के उप संचालक केके पांडे, जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी, जिला खेल अधिकारी अरविंद इलियाजर, जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक देवेंद्र ओगारे तथा जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक पारूल उपाध्याय को शामिल किया गया है।
अनुविभागीय स्तरीय समिति गठित-
देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी आराधना महोत्सव मनाया जाएगा। देवी आराधना महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अनुभाग स्तरीय समिति का गठन किया गया है। अनुभाग स्तरीय समिति में एसडीएम राधेश्याम बघेल को अध्यक्ष एवं जनपद सीईओ देवेश सराठे को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार अनुभाग स्तरीय समिति में सदस्य के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), खेल विभाग के समन्वयक सीताराम शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीपी मीणा, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सोनाली राज, ग्रामीण आजीविका मिशन की अनुभाग प्रबंधक भावना वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीके मेहरा, जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक इंदर सिंह निकुम्भ को शामिल किया गया है।