अब पशुओं को भी मिलेगा तत्काल ईलाज, शुरू हुई डायल सेवा 1962

आष्टा। किसी वाहन से दुर्घटना होने पर या घर में अचानक पशु के बीमार होने पर उसे तत्काल इलाज मिल सकेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने पशुओं के लिए भी डायल सेवा शुरू की है। इस डायल सेवा का नंबर 1962 है। इस सेवा से पशु पालकों को जोड़ने एवं उन्हें सेवा का लाभ देने के लिए सीहोर जिले सहित आष्टा विकासखंड में भी डायल 1962 सेवा का शुभारंभ किया गया।
सीहोर जिले के आष्टा ब्लॉक व एवं जावर तहसील में 2 पशु चिकित्सा वाहन मध्यप्रदेश शासन द्वारा भेजे गए, जिसका विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गोपाल सिंह इंजीनियर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। डायल सेवा 1962 के स्टाफ का पहले सम्मान किया गया। उसके बाद वाहन की पूजन की गई और संबंधित ड्राइवर को चाबियां सौंपी गई। यह योजना पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस सेवा से बीमार पशुओं की स्थान पर पहुंचकर ही वाहन में बैठे स्टाफ द्वारा इलाज किया जाएगा। इलाज निशुल्क रहेगा, किंतु वाहन बुलाने पर 150 की रशीद कटेगी, जो पशुपालक से लिए जाएंगे। बाकी का इलाज बगैर किसी फीस के किया जाएगा। साथ ही दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण सिंह राणा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौड़, सुरेंद्र ठाकुर, नगर मंडल उपाध्यक्ष प्रताप सिंह जाट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पशु चिकित्सालय के डॉ महेश्वरी, डॉक्टर मालवीय, डॉक्टर राजपूत सहित स्टाफ एवं कर्मचारी मौजूद रहे।