मौसम ने फिर किया तांडव, तेज हवा के साथ हुई बारिश, गिरे ओले
रेहटी तहसील के चकल्दी सहित आसपास के गांव में गिरे ओले, पेड़ भी बिजली के तारों पर गिरे, सप्लाई हुई प्रभावित

रेहटी। नौतपा की भर गर्मी के बीच में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। अचानक बदले मौसम के मिजाज ने तेज हवा के साथ में बारिश भी की तो कई गांव में ओले भी गिर गए। तेज हवा के कारण कई पेड़ भी धराशाई हो गए जो बिजली के तारों पर भी गिरे हैं। इसके कारण लंबे समय तक बिजली सप्लाई भी प्रभावित रहीं।
मध्यप्रदेश सहित सीहोर जिले भर में इस समय हर दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है तो इस बारिश के साथ होली भी गिर रहे हैं। यह स्थिति रविवार को रेहटी तहसील में भी बनी। तहसील के चकल्दी सहित आसपास के गांव में तेज हवा के साथ में जहां अच्छी बारिश हुई तो वही ओले भी गिरे। तहसील के गांव सोयत सहित कई अन्य गांवों में बिजली के तारों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। बिजली कम्पनी के कर्मचारियों ने मोर्चा संभालकर बिजली सप्लाई शुरू की।
फिर बड़ी किसानों की चिंता –
अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी है। इस समय रेहटी तहसील में किसानों की मूंग की फसल पक कर तैयार है। कई किसान अपनी मूंग की फसल कटवा भी रहे हैं, लेकिन इसी बीच में अचानक आई तेज बारिश ने उनको चिंता में डाल दिया है। ओलों के कारण किसानों की चिंता ज्यादा बढ़ गई है। ओलों के कारण मूंग की फसल में नुकसान भी हुआ है। किसानों की मूंग की फलियां गिरकर खेतों में आ गई है।