हादसों से नहीं ले रहे सबब, नर्मदा नदी में नहीं लगे डेंजर जोन के बोर्ड, अब तीन घरोें के चिराग फिर डूबे
- रेहटी तहसील के जहाजपुरा नर्मदा तट पर नहाने गए तीन युवक गहरे पानी में जाकर डूबे

रेहटी। सीहोर जिले के नर्मदा तट लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं। यहां पर नर्मदा स्नान के लिए आने वाले कई लोेग नर्मदा नदी में डूबकर अपनी जीवनलीला को ही समाप्त कर रहे हैं। दरअसल नर्मदा नदी मेें पहले हुए हादसों के बाद जिला प्रशासन द्वारा निर्देश भी जारी किए गए थे कि ऐसे डेंजर स्थानों पर बोर्ड लगाए जाएंगे, लेकिन हादसों के बाद भी जिला प्रशासन सबब नहीं ले पा रहा है। अब सीहोर जिले की रेहटी तहसील के नर्मदा तट जहाजपुरा पर तीन युवाओं की डूबने से मौैत हो गई। ये तीनोें युवा रायसेन जिले के औबेेदुल्लागंज, दिवटिया एवं इटाया के थे। रेहटी थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रेहटी थानांतर्गत आने वाले ग्राम जहाजपुरा स्थित नर्मदा नदी में सोमवार को गहरे पानी में जाने से तीन घरों के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए। ये तीनों युवा क्रमशः सौरभ नागर पिता संतोष नागर उम्र 26 साल निवासी दिवटिया, प्रियांशु नागर पिता पप्पू नागर उम्र 19 वर्ष निवासी औबेदुल्लागंज एवं हर्ष नागर उम्र 19 साल निवासी इटाया नूरगंज जिला रायसेन के निवासी हैं एवं आपस में रिश्तेेदार हैं। ये तीनों जहाजपुरा केे नजदीकी गांव माथनी में अपने रिश्तेदार के यहां पर आए थे। इसी दौरान तीनों नर्मदा नदी में नहाने केे लिए घर से सुबह करीब 9 बजेे के आसपास निकले। ये तीनों जहाजपुरा में घाट पर नहाने के लिए पानी में उतरे। इस दौरान तीनों ही गहरे पानी में चले गए। युवकों के गहरे में पानी डूबने की खबर वहां मौजूद लोगों ने गांव में दी। इसकी सूचना रेहटी थाने की सलकनपुर चौकी में भी दी गई। घटना की जानकारी की सूचना मिलते ही कई ग्रामीणजन भी जहाजपुरा नर्मदा घाट पर पहुंच गए। इस दौरान सलकनपुर चौकी प्रभारी कमलेश चौहान भी अपनी टीम केे साथ वहां पहुंचे। एनडीईआरएफ की टीम भी पहुंच गई। इसके बाद युवाओं को खोजने के लिए अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों, एनडीईआरएफ, रेहटी थाना की पुलिस टीम सहित स्थानीय नागरिकों की संयुक्त सर्चिंग से तीनों युवाओें के शव बरामद कर लिए गए। घटना सुबह 9 बजे से 10 बजे केे बीच की बताई जा रही है एवं करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 11 बजे के करीब तीनों युवाओें के शव नर्मदा नदी से बाहर निकाल लिए गए।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे शव-
जहाजपुरा नर्मदा तट पर हादसे केे बाद डूबने सेे मरने वालेे तीनों युवाओं सौरभ नागर पिता संतोष नागर उम्र 26 साल निवासी दिवटिया, प्रियांशु नागर पिता पप्पू नागर उम्र 19 वर्ष निवासी औबेदुल्लागंज एवं हर्ष नागर उम्र 19 साल निवासी इटाया नूरगंज जिला रायसेन को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। तीनों युवाओं के शव पिकअप वाहन में रखकर लाए गए। इसके बाद उनका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनोें को सौैंप दिए गए। हादसे केे बाद से परिजनों के भी हाल बेहाल रहे। रिश्तेदारों से जब ये खबर युवाओं के परिजनों तक पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए। हालांकि बाद में वे रेहटी पहुंचे एवं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों कोे सौैंप दिए।
लगातार हो रहे नर्मदा नदी में हादसे-
सीहोेर जिले केे नर्मदा तटों पर लगातार हादसे हो रहे हैं। सबसे ज्यादा डूबने की घटनाएं आंवलीघाट एवं जहाजपुरा में ही होती है। इससे पहले आंवलीघाट में कई घरोें के चिराग डूबने से बुझ चुके हैं। गत वर्ष भी एक घटना हुई थी और इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने बोर्ड लगाने के साथ ही ऐसे डेंजर स्थानों पर जाली लगानेे के निर्देेश भी जारी किए थे, लेकिन आज तक न तोे आंवलीघाट पर ये व्यवस्था हो पाई है और न ही कई अन्य घाटोें पर ऐसे खतरनाक स्थानोें पर कोई बोर्ड लगाया गया है। जहाजपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि जहाजपुरा में भी पहले कई बार गहरे पानी में जानेे सेे कई लोेगोें की जानें जा चुकी हैं। हर बार हादसों के बाद ताबड़तोड़ निर्देेश जारी कर दिए जातेे हैैं, लेकिन इन निर्देेशों को बाद में हवा में उड़ा दिया जाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=BoMnkPaz9qo&t=17s