Newsमध्य प्रदेशसीहोर

भाजपा नेता जसपाल अरोरा सृष्टि के परिजनों से मिले, बंधाया ढांढस

श्रीमद भागवत कथा में शामिल होकर की पूजा-अर्चना

सीहोर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने ग्राम मुंगावली पहुंचकर सृष्टि के परिजनों से मुलाकात की एवं सृष्टि के साथ हुई घटना के बाद निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्री अरोरा ने सृष्टि के परिजनों के समक्ष संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित रूप सेे यह घटना परिवार केे लिए बेहद दुखद है। घटना ने सभी के दिल को दहलाकर रख दिया। सृष्टि ने तीन दिनों तक जिंदगी और मौैत केे बीच संघर्ष किया, लेकिन वह नहीं बच सकी। इसका गहरा दुख है। श्री अरोरा ने परिजनों से कहा कि वे चिंता नहीं करें वे एवं प्रदेश सरकार उनके परिवार केे साथ हैं औैर उनके प्रत्येक सुख-दुख के भागीदार भी बनेेंगे। भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि सृष्टि के निधन केे बाद प्रदेश केे संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिजनों कोे तत्काल चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि जारी करके परिजनोें कोे इसका स्वीकृति पत्र भी सौंप दिया है।
कथा में शामिल होकर की पूजा-अर्चना-
सीहोर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में इस समय कई धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। ऐसा ही आयोजन क्षेत्र के ग्राम डोबरा में भी चल रहा है। यहां पर पंडित पवन शर्मा द्वारा श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कराया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा मेें बड़ी संख्या मेें आसपास केे लोग पहुंचकर कथा का श्रवण कर रहे हैैं। भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा भी अपने समर्थकोें के साथ ग्राम डोबरा पहुंचे और यहां पर श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया। उन्होंने यहां पर व्यास पीठ की पूजा-अर्चना की एवं कथा के दौरान सुंदर भजनोें की प्रस्तुति पर डांस भी किया। उन्होंने भक्तों के बीच पहुंचकर उनके साथ भजनों पर डांस किया तोे वहीं साथ में बैठकर कथा भी सुनी। इसके बाद आरती में भी शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button