सीहोर। जिले केे ग्राम खजुरिया बंगला निवासी मनीष धनगर का मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर केे पद पर चयन हुआ है। उनके इस चयन से जहां गांव एवं क्षेेत्र में खुशी का वातावरण है तो वहीं उन्हें बधाई भी दी जा रही है। भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने भी अपने समर्थकों के साथ ग्राम खजुरिया बंगला पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर केे पद पर चयनित हुए मनीष धनगर का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया एवं उनके इस चयन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित की। भाजपा नेता श्री अरोरा ने कहा कि मनीष धनगर की यह उपलब्धि बेहद खास है। उनकी इस सफलता से संपूर्ण क्षेत्र सहित सीहोर जिला भी गौरवान्वित हुआ है। निश्चित रूप से सिविल सेवा की परीक्षा बेहद कठिन एवं अहम परीक्षा होती है औैर इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत केे साथ ही जिद व जुनून की आवश्यकता होती है। मनीष धनगर ने भी अपने कठिन परिश्रम, मेहनत सेे यह पद पाया है। वे क्षेत्र व जिले के युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक एवं रोल मॉडल बनेेंगे। श्री अरोरा ने युवाओें से कहा कि वे भी मनीष धनगर की तरह अथक मेहनत करें औैर सिविल सेवा परीक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करके अपनेे गांव, अपनेे क्षेत्र, अपनेे जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन करें। श्री अरोरा ने कहा कि हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर क्षेत्र में युवाओें के लिए कई योजनाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। युवाओें को इसका लाभ भी लेना चाहिए।