Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बरसते पानी के बीच शिव-साधना बने 466 जोड़ों के साक्षी, दिया आशीर्वाद

सीहोर जिले के भैरूंदा विकासखंड के ग्राम गिल्लौर में हुआ सामूहिक सम्मेलन

सीहोर। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए और 466 जोड़ों के विवाह के साक्षी भी बने। सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सीहोर जिले के भैरूंदा विकासखंड के ग्राम गिल्लौर मेें आयोजित किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं साधना सिंह ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार और उनका एक ही मकसद है कि बेटियों और बहनों की जिंदगी जाति, समाज और धर्म के भेदभाव के बिना खुशगवार बन जाए। मुख्यमंत्री के समक्ष ही यहां 423 कन्याओं का विवाह और 43 निकाह संपन्न हुए। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 5 वधुओं को 49-49 हजार रुपए की राशि के चैक भी प्रदान किए और अपने मन पसंद गृहस्थी का सामान खरीदने की अपील की। उन्होंने कलेक्टर प्रवीण सिंह को निर्देश दिए कि शेष वर वधु को भी आज ही यह राशि दी जाए। मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने प्रायः सभी वर-वधु तक पहुंचते हुए उन पर पुष्प वर्षा भी की।
लाडली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदल देगी-
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दुनिया की अद्भुत और सबसे बड़ी योजना है, जो बहनों की जिंदगी को बदलने में कारगर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने छोटी-छोटी जरूरतों के लिए बहनों को मजबूर देखा है, लेकिन अब बहनें मजबूत होंगी। मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि अब 21 वर्ष की लाडली बहनों को भी 1 हजार रुपए प्रतिमाह की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे 250 रुपए के मान से धीरे-धीरे राशि बढ़ाते हुए लाडली बहनों को 3000 रुपए तक की राशि प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवार बेटियों को बोझ न माने और इसी सोच का नतीजा था कि लाडली लक्ष्मी, कन्या विवाह, प्रतिभा किरण, लाडली बहना जैसी अनेक क्रांतिकारी योजनाएं बनाकर उन्हें जमीन पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि अब बारहवीं में प्रवीण्य सूची में आने वाले बेटे और बेटियों को स्कूटी भी दी जाएगी।
रोजगार की व्यवस्था भी करेंगे-
मुख्यमंत्री ने बहन-बेटियों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक जीवन है बहन-बेटियों की आंख से आंसू न आए ऐसे प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि आजीविका मिशन के माध्यम से बहनें रोजगार प्रारंभ कर कम से कम हर माह 10 हजार रुपए कमाने लगे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वे बहनों को लखपति बनाकर ही दम लेंगे। उन्होंने बहन बेटियों का आव्हान किया कि वे घर, परिवार और समाज को खुशहाल बनाने में योगदान दे। उन्होंने बहनों से कहा कि वे संकल्प लें कि वे गरीब नहीं रहेंगी और न कभी आंसू बहाएंगी। उन्होंने कहा कि बहनों को शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
शिवराज-साधना सिंह को अपने बीच पाकर खुश हुए नव दंपत्ति-
गिल्लौर में आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान एवं उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह नव युगल जोड़ों के बीच में पहुंचे तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। नव दंपत्तियों में सीएम एवं साधना सिंह के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था। मुख्यमंत्री एवं साधना सिंह ने भी किसी को मायूस नहीं किया और सभी के साथ सेल्फी ली। हालांकि बारिश के कारण कुछ परेशानियां सामने आई, लेकिन मुख्यमंत्री और साधना सिंह बरसते पानी में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए और नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button