Newsआष्टामध्य प्रदेशसीहोर

प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से करोड़ों लोग हो रहे लाभान्वित: रवि मालवीय

आष्टा। प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं अब तक कितने लोगों को इनका लाभ मिला है, इससे अवगत कराने के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय एवं विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा नगर के मानस भवन में एक पत्रकारवार्ता की गई। जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय एवं विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सीहोर जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ 83,749 लाड़लियों को प्राप्त हुआ है। मप्र सरकार द्वारा लागू की गई लाडली बहना योजना में 2,32,543 बहनों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है। इन सबके खातों में 23 करोड़ 25 लाख 46 हजार की राशि भेजी गई है। मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों की संख्या सीहोर जिले में 161700 को लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सीहोर जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 232.44 किमी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1875 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 53 हजार 495 मकान बनकर तैयार हुए एवं वर्ष 2023 में 15129 नए आवास स्वीकृत किए गए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 10579 हितग्राहियों के भवनों का निर्माण हुआ। इनके खातों में 26447.50 करोड़ों की राशि डाली गई। खाद्यान पात्रता पर्ची से लाभान्वित परिवारों की संख्या 2,08,050 है। कुल लाभान्वित परिवार की संख्या 9,69,092 है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सीहोर जिले में कुल 8,56,953 आयुष्मान कार्ड बने हैं। इनसे 91421 पीड़ितों का इलाज हुआ। इसके लिए 152.53 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। रोजगार मेलों से वर्ष 2021-22 में 4026 को तथा 22-23 में 2435 को हितलाभ मिला है। सीहोर जिले में 9 सीएम राइज स्कूल स्वीकृत किए गए हैं। जिले में आंगनबाड़ी एवं गोद ली गई आंगनबाड़ियों की संख्या 1415 है। अंकुर अभियान के तहत कुल नागरिकों ने इसके पोर्टल पर 28821 लोगों ने पंजीयन कराया और इन लोगों के द्वारा 46251 पौधारोपण किया गया। ये सभी पौधे जीवित हैं। जिले में सहायता समूह की संख्या 7575 है। इसमें लाभान्वित महिलाओं की संख्या 86 हजार 190 है। इन समूह को 159.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। किसान ब्याज माफी योजना के तहत हाल ही में किसानों का ब्याज माफ किया गया है। 36643 किसानों की 92 करोड़ की राशि माफ हुई है। जनसेवा अभियान के तहत जिले में 78592 आवेदन प्राप्त हुए, उसमें से 77428 आवेदन स्वीकृत किए गए। जल जीवन मिशन के तहत जिले में 330 ग्रामों को इनका लाभ प्राप्त हुआ है और इस योजना से 91 हजार 394 परिवारों के घरों तक शुद्ध जल पहंुचाने का कार्य सरकार ने किया है। सीहोर जिले में 286 सिंचाई परीयोजनाओं से सिंचाई का रकबा बढ़कर 10,6617 हेक्टेयर पर पहुंचा है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष इंजीनियर गोपालसिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, राकेश सुराणा, वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल, कृपालसिंह ठाकुर, कैलाश बगाना सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button