Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रोजगार सहायकों का वेतन दोगुना हुआ, विधायक का किया स्वागत

- विधायक सुदेश राय ने खिलाई रोजगार सहायकों को मिठाई, सीएम के प्रति आभार भी जताया

सीहोर। रोजगार सहायकों का वेतन 18 हजार हो जानेे सहित उनकी अन्य मांगोें पर अमल होने पर उनमें खुशी की लहर है। भोपाल में आयोजित रोजगार सहायकों के प्रांतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मांगों की घोषणा के बाद अगले दिन सीहोर विधानसभा क्षेत्र के रोजगार सहायकों ने विधायक सुदेश राय का स्वागत कर मुख्यमंत्री और विधायक का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर रोजगार सहायकों को विधायक सुदेश राय ने मिठाई भी खिलाई। विधानसभा क्षेत्र के सभी रोजगार सहायक जिलाध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा के नेतृत्व में विधायक से मिलने पहुंचे थे।
प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी रोजगार सहायकों का वेतन तत्काल 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार किया जाएगा। साथ ही पंचायत सचिवों की नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण रोजगार सहायकों को दिया जाएगा। रोजगार सहायक संगठन के जिलाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत बराड़ीकला के रोजगार सहायक अखिलेश मेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रोजगार सहायक की महापंचायत बुलाकर मानदेय में वृद्धि की है। सचिव भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण समस्त लाभ सचिव समान ही रहेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीहोर विधायक सुदेश राय का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है। अखिलेश मेवाडा ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र सीहोर के रोजगार सहायकों ने विधायक सुदेश राय को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा था। इसमें वेतन बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था। अब सरकार ने रोजगार सहायकों का वेतन बढ़ा दिया है। विधायक सुदेश राय ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Aukštas IQ: keistas batų Fantastiškas regėjimas – kaip per 12 sekundžių surasti Nustebinantis loginis galvosūkis: kurioje stiklinėje telpa Kaip nueiti ant stogo Žvaigždutės problema: Genijai 11 sekundžių smagus galvosūkis: patiems atidžiausiems turite