आष्टा। आष्टा से पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अनिल धनगर, समाजसेवी संजय जैन किला, हेमंत सिंगी बंटी, नर्मदा झवर, जयप्रकाश सोनी, दीपक कंचन, नीलेश वर्मा, अनिल शर्मा, मुकेश बाबा, दीपक ममंडोलिया, दीपक राठौर विपरीत मौसम की परवाह को दरकिनार कर अमरनाथ बाबा की यात्रा के लिए शुभसंकल्प के साथ भारी वर्षा के मध्य रवाना हुए। उनको अमरनाथ के लिए रवाना करने हेतु प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनीत सिंगी, युवा समाजसेवी इंजीनियर शुभम शर्मा, केमिस्ट एसोसिशन अध्यक्ष मनीष जैन, केमिस्ट राहुल सुराणा, शिवनारायण धनगर, रुपेश सोनी, डॉ लोकेन्द्र पाल, पार्षद प्रतिनिधि तेजपाल मुकाती, अखंड रामयन मण्डल के ओमनारायाण ठाकुर, राम ठाकुर, दिनेश धनगर, विनोद धनगर, शैलेंद्र धनगर ने तीर्थ यात्रियों का स्वागत सम्मान कर बाबा अमरनाथ तीर्थ के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने तीर्थंयात्रियों के अपूर्व साहस की प्रसंशा करते हुए भगवान् महाकाल से प्रार्थना की कि सभी तीर्थंयात्रियों की यात्रा मंगलमय हो तथा तीर्थंयात्रियों के पुण्य बल से आष्टा नगर में सुख समृद्धि बनी रहे।