
आष्टा। आष्टा के शगुन गार्डन शांति नगर में दिनांक 18 जुलाई से 24 जुलाई तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन होगा। मां नर्मदा मंदिर आष्टा के संस्थापक स्व. महेश पाराशर एवं पूर्वजों की स्मृति में उनकी मां शारदा देवी पाराशर एवं समस्त पाराशर परिवार द्वारा आयोजित इस ज्ञान यज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण नारायणाचार्य जी महाराज कुड़ावा खिरकिया प्रतिदिन दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक कराएंगे। दिनांक 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से कलश यात्रा प्रारंभ होगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: कथा स्थल शगुन गार्डन पहुंचेगी। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति एवं समस्त पाराशर परिवार ने सभी धर्मप्रेमीजनों से पुरूषोत्तम मास के पावन माह में इस धर्मअनुष्ठान का लाभ उठाने की अपील की है।