Newsआष्टासीहोर

श्री राठौर तीर्थ न्यास संकल्प यात्रा का चौथा चरण आष्टा में संपन्न, निकला चल समारोह एवं कलश यात्रा

आष्टा। कहते हैं कि यदि किसी काम का बीड़ा कोई उठाता है तो निश्चित ही सफलता उसके कदम चुमती है। समाज को जोड़कर, समाज को आगे ले जाने का, समाज के लिए कृत संकल्पित होकर तीर्थ का निर्माण करने का बीड़ा उठाना साहसिक व असाधारण काम है, जिसे विरले ही लोग अंजाम तक पहुंचा सकते हैं, लेकिन यदि मन में कुछ करने की चाह हो तो कोई भी काम बड़ा नहीं लगता। उज्जैन निवासी रामनारायण राठौर ने एक दिन मन में विचार किया कि क्यों ना समाज को एक माला में पिरोया जाए। धीरे-धीरे उनका प्रयास सफल होता गया। पहले आसपास के क्षेत्र में लोगों को जोड़ना शुरू किया। उसके पश्चात प्रदेश में और आज पूरे देश में राठौर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ रखने में सफल हुए। जैसे-जैसे कारवां आगे बढ़ता गया वैसे ही उनके साथ उन्हीं की मनसा अनुरूप व्यक्ति मिलते चले गए, जो समाज के लिए कृत संकल्पित होकर समाज को नई ऊर्जा और नई दिशा देने का प्रण कर बैठे। सभी लोगों ने मिलकर श्री राठौर न्यास तीर्थ का गठन किया और इसे बनाने का बीड़ा भी उठाया। उसी को लेकर यह यात्रा पूरे देश भर में निकाली जा रही है। श्री राठौर तीर्थ न्यास की शिला पूजन जगह-जगह पहुंच रही है, जहां समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकालकर उसका पूजन कर समाज को एक माला में पिरोने का काम कर रही है। यह यात्रा पूरे देशभर में निकलेगी, जिस का चौथा चरण आष्टा में हुआ। उक्त यात्रा में समाज के महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उसका श्रेय समाज के कर्णधार नव अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर को जाता है, जिन्होंने रात दिन एक कर समाज के प्रत्येक घर के लोगों को उक्त यात्रा में शामिल होने एवं यात्रा को सफल बनाने की पहल की थी। उनके निवेदन पर समाज के प्रत्येक घरों से समाज जन संकल्प यात्रा में शामिल हुए यात्रा को भव्यता प्रदान की। यात्रा का आष्टा के सभी गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया। इस अवसर पर इंदौर से पधारे सकल पंच राठौर समाज के अध्यक्ष मनोज राठौर, श्री राठौर तीर्थ न्यास के कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष सकल पंच, राठौर समाज भोपाल के अध्यक्ष मुकेश राठौर, श्री राठौर तीर्थ न्यास के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश राठौर, महाराष्ट्र से पधारे गोपाल राठौर, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष, राठौर समाज महाराष्ट्र के अध्यक्ष, खाचरोद नागदा से पधारे राठौर समाज के अध्यक्ष राजेश राठौर, श्री राठौर तीर्थ न्यास के कोषाध्यक्ष एवं अन्य प्रदेश से पधारे अतिथि, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर राय सिंह मेवाड़ा, कालू भट्ट पूर्व पार्षद, पार्षद तेज सिंह राठौड़, पार्षद प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षद रवि शर्मा, भाजपा जिला संस्कृति मंत्री उमेश शर्मा, बसंत पाठक, पारस मेडिकल वाले, कृपाल सिंह पटाडा, रुपेश राठौर महासंघ अध्यक्ष, दिनेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, सुनील वर्मा, संजय वर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, पंकज नाकोड़ा, सुनील, जैन आदिनाथ ट्रेडर्स आदि जनों के साथ समस्त आष्टा शहर वासियों ने सम्मान किया। पुष्प वर्षा की यात्रा का समापन स्थानीय मानस भवन में हुआ, जहां पर समाज के लोगों ने समाज के उत्थान के लिए श्री राठौर तीर्थ न्यास निर्माण हेतु दिल खोलकर धनराशि एकत्र करने का संकल्प लिया साथ ही आष्टा में बनने वाले श्री दुर्गा दास राठौर तीर्थ के लिए जो कि देश भर में पहला राठौर तीर्थ होगा। उसी के साथ आष्टा में श्री दुगार्दास राठौर तीर्थ एवं छात्रावास बनने जा रही है। उसके लिए रघुनाथ सिंह मालवीय विधायक ने पांच लाख रुपए देने की घोषणा की, साथ ही रुपेश राठौर ने एक लाख देने की घोषणा की। पूर्व अध्यक्ष सेठ जुगल राठौर ने एक लाख, शंकर लाल राठौड़ एक लाख, देवकरण राठौड़ पूर्व अध्यक्ष एक लाख रुपए, हेमंत राठौड़, मां दुर्गा रेस्टोरेंट पूर्व अध्यक्ष गोरी शंकर राठौर के सुपुत्र ने एक लाख रुपए, गौरीशंकर राठौर ने 1 लाख, लखन राठौर ने इक्यावन हजार रुपए, श्याम राठौर, शिवचरण राठौड़, रामचंद्र राठौर इक्यावन हजार, सुशील राठौर हलवाई ग्यारह हजार, रामचंद्र राठौर टांडा ग्यारह हजार रुपए देने की घोषणा की। ऐसे ही लगभग 101 लोगों ने 21,00,551 रुपए समाज को देने की घोषणा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए श्री क्षत्रिय राठौर तेली समाज आष्टा के अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर एवं समिति के पदाधिकारियों ने सभी समाजजनों आष्टा नगरवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद प्रेषित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button