Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर में सामने आया पेशाबकांड, पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा फिर पेशाब पिलाई, कोर्ट ने माना गंभीर अपराध, दी एक दिन की रिमांड

- महिला थाने में दर्ज हुआ था पति के खिलाफ मामला

सीहोर। पिछले दिनों सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के बाद अब सीहोर जिले में भी एक पति द्वारा पहले तो अपनी पत्नी से अमानवीय तरीके से मारपीट की गई और फिर उसे पेशाब भी पिलाई गई। घटना की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए लाड़ली बहना सहित कई अन्य योजनाएं चला रहे हैं। इसके बाद भी महिलाओं के साथ अत्याचार कम नहीं हो रहे हैं। आज भी महिलाएं घरों में पुरुषों के जुर्म का शिकार हो रही हैं। ऐसा की एक मामला मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में आया है, जिसमें एक पति ने अपनी ही पत्नी की अमानवीय तरीके से न केवल मारपीट की, बल्कि शौचालय सीट से निकालकर मूत्र भी पिलाया। पति की अमानवीय हरकतें यही खत्म नहीं हुई। वह पत्नी को जान से मारने के लिए चाकू लेकर पीछे भी दौड़ा। पीड़िता ने जैसे-तैसे अपने घर की छह फीट ऊंची दीवार कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को शिकायत की। मामला जिला मुख्यालय सीहोर के अवधपुरी कॉलोनी का है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-
पत्नी के साथ पति द्वारा मारपीट करने का वीडियो बच्चों द्वारा घर पर ही बनाया गया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिसमें पति अपनी पत्नी को बेरहमी से मार रहा है। पीड़ित पत्नी ने अपनी शिकायत महिला थाने में की है। पीड़िता अंगूरी बाई ने बताया कि वह अवधपुरी कालोनी की निवासी हैं और उसका पति राजेन्द्र मालवीय बिल्डिंग मटैरियल सप्लाई का काम करता है। पीड़िता अंगूरी बाई ने बताया कि पति राजेन्द्र आए दिन मारपीट करता है। मारपीट की कहानी हर दिन की होती है, लेकिन पिछले दिनों से यह बर्दाश्त से बाहर हो गई। पीड़िता ने बताया कि इतना सब होने के बाद भी उसने अपने पति से माफी मांगी, लेकिन वह उसे चाकू लेकर मारने दौड़ा। उसने छह फिट की दीवार कूदकर अपनी जान बचाई। पीड़िता अंगूरी बाई ने बताया कि उसके पति ने उसके भाई को फोन लगाया और उसे भी अपशब्द कहे।
रात में थाने पहुंची तो भगा दिया-
पति की प्रताड़ना एवं मारपीट से बचकर छह फीट की दीवार फांदकर भागी अंगूरी बाई रात को ही कोतवाली थाने पहुंची। यहां भी उसे प्रताड़ना मिली और थाना स्टॉफ ने उसे यह कहकर वापस कर दिया कि ये आपके परिवार का मामला है। इसके बाद वह रात 2 बजे तक कोतवाली थाने में ही मदद मांगती रही, लेकिन मदद नहीं मिली। इसके बाद सीहोर में ही रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर पहुंचकर पूरा वाक्या बताया। अगले दिन सुबह रिश्तेदारों के साथ महिला थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। महिला थाने में अपराध क्रमांक 59/2023 में धारा 294, 323, 324, 506, 498ए भादवि एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोर्ट ने दी एक दिन की रिमांड-
पत्नी की अमानवीय तरीके से पिटाई करने एवं पेशाब पिलाने वाले पति राजेंद्र मालवीय पिता स्व. लखनलाल मालवीय निवासी अवधपुरी कालोनी सीहोर को न्यायायिक मजिस्ट्रेट इकरा मिन्हाज जिला सीहोर द्वारा एक दिन की पुलिस रिमांड दी गई। इस संबंध में मीडिया सेल प्रभारी जिला सीहोर केदार सिंह कौरव ने बताया कि फरियादिया ने महिला थाना सीहोर में एक लिखित शिकायत दिनांक 17 जुलाई 2023 को की थी। पीड़िता द्वारा बताया गया था कि आरोपी उसका पति है एवं आरोपी उसके साथ दहेज की मांग को लेकर परेशान व गाली-गलौच कर मारपीट करता है। आरोपी ने पीड़िता के नाम से 40 लाख रुपए का लोन भी ले रखा था। पीड़िता की ज्वैलरी भी आरोपी के पास है। पीड़िता ने बताया कि दिनांक 26 जून 2023 को आरोपी ने पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाथरूम में ले जाकर कमोड से भरकर पेशाब वाला पानी पिला दिया। मौका पाकर पीड़िता कुर्सी पर चढ़कर दीवार फांदकर बाहर निकली। पीड़िता के छोटे बेटे को मारने पर वह भी दीवार फांदकर भाग गया। पीड़िता के उक्त आवेदन पर महिला थाना सीहोर में आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला अभियोजन कार्यालय सीहोर में पदस्थ प्रभारी सहायह जिला अभियोजन अधिकारी कुमद सिंह सेंगर ने न्यायालय के समक्ष शासन का पक्ष रखा। प्रकरण के तथ्यों से धारा 328 भादवि के अपराध जो कि सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है का इजाफा किए जाने के संबंध में भी अपनी राय रखी। न्यायालय द्वारा के तर्कों से सहमत होकर न्यायालय द्वारा आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमाण्ड में भेजे जाने का आदेश पारित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button