दस्तक अभियान : घर-घर दस्तक देकर दी जाएगी 11 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं, शुरू हुआ अभियान
- एक लाख 56 हजार 835 बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य
सीहोर। विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को विटामिन-ए पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक श्री राय ने दस्तक दलों को सेवाएं प्रदान करने के लिए रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत 11 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं दस्तक दल द्वारा घर-घर दस्तक देकर दी जाएगी। अभियान के अंतर्गत 1 लाख 56 हजार 835 शून्य से 5 वर्ष आयु तक बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक उपस्थित थे।
दस्तक अभियान के तहत आष्टा विकासखंड के 0 से 5 वर्ष वाले 43 हजार 286, बुदनी के 17 हजार 806, इछावर के 19 हजार 412, नसरूल्लागंज के 25 हजार 210 तथा सीहोर विकासखण्ड से 51 हजार 121 बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत सामुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन 6 माह 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग, दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक हेतु सामुदायिक जागरूकता, बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान प्रबंधन एवं रेफरल 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात श्रवणबाधिता एवं दृष्टिदोष वृद्धि विलंब, आरबीएसके कार्यक्रम में पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहारमूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को देना, एसएनसीयू से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना इत्यादि सेवाएं शामिल है।