आष्टा। सीहोर जिले के आष्टा नगर स्थित पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श का स्थानांतरण आष्टा पार्वती थाने से अहमदपुर हो गया। उनके स्थानांतरण के बाद आष्टा युवा संगठन द्वारा पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श को सम्मानित किया गया। विक्रम आदर्श का कार्यकाल क्षेत्र के लोगों के लिए संतोषजनक रहा। उन्होंने क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई तो वहीं लोगों की सुरक्षा में हमेशा तैनात रहे। उनकी कार्यशैली नगरवासियों के लिए हमेशा एक अच्छे अधिकारी के रूप में जानी जाएगी। आष्टा युवा संगठन द्वारा थाना प्रभारी को सम्मान पत्र देते हुए साफा बांधकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आष्टा युवा संगठन के जितेंद्र परमार, अध्यक्ष परमार युवा संगठन, अमरदीप सांगेते, पत्रकार मोहित सोनी, प्रकाश कुशवाह, तेजसिंह जायसवाल, राकेश वर्मा, रोहित तोमर, संजय प्रजापति, मोनू ताम्रकार, आनंद जाट सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।