Newsमध्य प्रदेशसीहोर

एआईजे का पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित, विशिष्ट पत्रकारों में रघुवरदयाल गोहिया का भी हुआ सम्मान

सीहोर। राजस्थान के उदयपुर में एसोसिएशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट (भारतीय पत्रकार संघ एआईजे) के तत्वावधान में वृहद पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया गया।
पत्रकार जगत के हित के लिए कृत संकल्पित एआईजे के इस गरिमामय आयोजन में कऱीब 500 पत्रकार साथियों की शानदार मौजूदगी रही। इस दौरान संघ के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया सीहोर मध्यप्रदेश का उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने बताया कि एआईजे संगठन का विस्तार देश के 22 राज्यों में है। इसमें देशभर के करीब 73 हजार से अधिक पत्रकार साथी जुड़े हुए हैं। एआईजे भारत में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को प्रोत्साहित करता है। राजस्थान के उदयपुर में यह 378वां कार्यक्रम है। समारोह को सेन के अलावा उपाध्यक्ष दिलीप खाचर, क्रांति चतुर्वेदी समूह संपादक नवभारत, हेमंत पाल संपादक और राजनीति फिल्म समीक्षक, पुष्पेंद्र वैद्य स्पेशल रिपोर्टर जी न्युज चौनल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हनीफ चौथिया, उदयपुर के महापौर पारस सिंघवी, सभापति अमृत कलासुआ, केके गुप्ता पूर्व महापौर डूंगरपुर ने भी संबोधित किया।
क्रांति चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा जब एक पत्रकार अकेला होता है तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब पत्रकार एआईजे में साथ में होते हैं तो वह हर समस्या का समाधान सरलता और सहजता से कर सकते हैं। एआईजे के साथ में रहने से हर पत्रकार साथी की ताकत कई गुना अधिक हो जाती है। उनमें आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है। इस अवसर पर एबीपी न्यूज चैनल के सुप्रसिद्ध पत्रकार श्रीवर्धन त्रिवेदी ने भी वीडियो संबोधन भेजकर कार्यक्रम की सफलता की कामना की। भारतीय पत्रकार संघ एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन कार्यक्रम के सूत्रधार रहे। आयोजन विवेक पाराशर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एआईजे, दिनेश गोठवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चेतन ठठेरा प्रदेश महासचिव तथा उदयपुर टीम थी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव मनोहर मंडलोई, प्रवक्ता शाहनवाज शेख़, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एमएस शेख, आसाम से किरण गोगोई, म.प्र से किशोर दगदी, मधुसूदनगढ़ से क्रांति कुमार गर्ग, महिला विंग चेयरमैन पल्लवी प्रकाशकर, रंजना शर्मा, दक्षा बहन, यूथ विंग चेयरमैन संदीप जैन, विकास जैन, लीगल सेल विंग से कैलाश पठारे, सलीम शेरानी, उमेश चौहान, रश्मि पटेल तथा अनेक महत्वपूर्ण एआईजे साथी प्रमुखता से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी स्थानीय कलाकारों द्वारा दी गई। इनमें तांडव नृत्य और घूंघर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
500 Internal Server Error

Internal Server Error

The server encountered an internal error or misconfiguration and was unable to complete your request.

Please contact the server administrator at [email protected] to inform them of the time this error occurred, and the actions you performed just before this error.

More information about this error may be available in the server error log.