Newsमध्य प्रदेशसीहोर

सीहोर को पॉलीथिन मुक्त बनाने अभियान: बैठक लेकर निवेदन, फिर अपील और अब कार्रवाई

नपा के दल ने जब्त की दो क्विंटल से अधिक पॉलीथिन, 7 हजार जुर्माना वसूला

सीहोर। सीहोर शहर को पॉलीथिन मुक्त बनानेे के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा की जा रही पहल के बीच में अब सख्ती भी नजर आ रही है। नगर को पॉलीथिन मुक्त बनानेे के अभियान को लेकर जहां पहले बैठक लेकर व्यापारियों से निवेदन किया गया था तो वहीं कई बार अपील भी की गई है, लेकिन इसके बाद भी असर नहीं हुआ तो अब कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी को लेकर हुई कार्रवाई में दो क्विंटल से अधिक पॉलीथिन जप्त की गई है तो वहीं 7 हजार रूपए का जुर्माना भी वसूला गया है।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लग जाने के बाद नगर पालिका द्वारा विशेष अभियान चलाकर पॉलीथिन के उपयोग को लेकर सख्ती बरती जा रही है। पिछले तीन माह से नगर पालिका द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पालीथिन के विक्रेताओं को इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बैठक कर चर्चा भी की है, लेकिन इसके बाद भी इसका उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा सिंगल यूज पालिथिन के उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

नगर पालिका के सीएमओ भूपेन्द्र कुमार दीक्षित के निर्देश के बाद दुकानों की चेकिंग की गई। यहां से करीब दो क्विंटल पॉलीथिन जब्त की। इस दौरान 7 हजार रूपए के चालान भी बनाए गए। दुकानदार व व्यापारियों को पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई। नगर पालिका ने गुरुवार सुबह शहर के सब्जी मंडी, गांधी रोड सहित अन्य स्थानों पर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान अलग-अगल क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। दल द्वारा आसपास की दुकानों पर चालानी कार्रवाई की। डेढ़ घंटे तक सघन अभियान चलाया गया। विक्रेताओं व उपभोक्ताओं के खिलाफ 500 एवं 1000 हजार रुपए के चालान बनाए। दुकानदारों को चेताया गया कि दोबारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पाए जाने चार गुणा तक जुर्माना वसूला जाएगा। प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका अधिकारियों ने सख्ती शुरू कर दी है। साथ ही दुकानदारों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका और राजस्व विभाग के मैदानी कर्मियों के साथ स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। इसको लेकर गत दिनों नगर पालिका सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने पालीथिन व्यापारियों, पार्षदों, स्वच्छता निरीक्षक अमित यादव सहित पार्षदों की उपस्थिति में बैठक ली और कहा कि आप अपनी अंतरात्मा की आवाज को ध्यान में रखते हुए शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाए। सहयोग करने वालों को सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जाएगा, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों की एक बैठक लेकर सभी को निर्देश दिया है कि अब पॉलिथीन नहीं मिलनी चाहिए। वहीं आगामी दिनों से सिंगल प्लास्टिक को लेकर छापेमार कार्रवाई भी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button