Newsआष्टाइछावरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

यहां होगी हेलीकॉप्टर से कावड़ियोें पर पुष्प वर्षा, 11 किमी तक 300 स्थानों पर होगा स्वागत

सीहोर। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर इस वर्ष भी कुबेरेश्वर धाम से भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान कावड़ यात्रा पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा होगी। कावड़ यात्रा 11 किलोेमीटर तक निकाली जाएगी। इस दौरान 300 से अधिक स्थानों पर कावड़ यात्रा की भव्य अगवाानी की जाएगी। कावड़ यात्रा कोे लेकर भव्य तैयारियां भी की जा रही हैं। इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी रहा तो वहीं दो दिन पहले से ही कुबेरेश्वर धाम पर कावड़ियों का जमावड़ा भी लगने लगा। दूर-दूर से कावड़ लेकर यात्री यहां पहुंचे।

16 अगस्त को लगातार दूसरी साल शहर के सीवन तट से करीब 11 किलोमीटर तक निकाली जाने वाली यह कावड़ यात्रा क्षेत्रवासियों केे लिए संजीवनी से कम नहीं है। यात्रा में शामिल होने के लिए कावड़ यात्री शहर में आकर आस्था और उत्साह के साथ कुबेरेश्वर धाम पर पहुंचेंगे। इस दौरान शहर सहित आस-पास के शहरवासी, ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा 300 से अधिक स्थानों पर स्वागत और पेयजल सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में सभी शिवभक्तों को संदेश देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि 16 अगस्त को अद्भुत संयोग पर निकाली जाने वाली भव्य कावड़ यात्रा भक्ति का सैलाब है। अधिक मास की अमावस्या और सावन का जो मिलन हुआ है। यह काफी दिव्य योग है। कावड यात्रा को लेकर विठलेश सेवा समिति सहित क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी समाज के लोगों ने बैठकों के द्वारा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के पोहा, नश्ता, पेयजल आदि की व्यवस्था की है।

दो दिन पहले ही शिव भक्ति का सैलाब-
शिव भक्तों में कावड़ यात्रा को लेकर इतना उत्साह है कि दो दिन पूर्व ही कुबेरेश्वरधाम पर हजारों की संख्या में देश के कौने-कौने से आने वाले श्रद्धालुओं दो दिन पहले ही डेरा डाल लिया है। धाम पर सोमवार को श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। कुबेरेश्वधाम पर आने वालों के कारण रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर भीड़-भाड नजर आ रही है।

सभी कर रहे हैं अपने-अपने स्तर पर तैयारियां-
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि यात्रा को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार क्षेत्रवासी और सभी समाजजन अपने-अपने स्तर से लगे हुए। कावड़ यात्रा में प्रदेश के बड़े-बड़े जनप्रतिनिधियों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा के आयोजन को लेकर पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला सहित समिति के लोग कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं। इसके अलावा कावंड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं, कावड़ियोें और दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये, यह सुनिश्चित करने के प्रशासन को पत्र दिया गया है।

हेलीकॉप्टर से होगी कावड़ियोें पर पुष्प वर्षा-
कावड़ियों के लिए जगह-जगह पुष्प वर्षा संबंधी प्रबंध किए गए हैं। कावड़ियोें पर पुष्प वर्षा का यह क्रम शहर से कुबेरेश्वरधाम पर जारी रहेगा। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी। इसके लिए समिति द्वारा प्रबंध किया गया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए सभी समाजों के लोग स्वागत करने के लिए तैयारियां कर रहे हैं।

कावड यात्रा को लेकर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सीवन नदी तट पर कराई व्यवस्था-
पंडित प्रदीप मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आगामी 16 अगस्त को निकाली जाने वाली भव्य कावड़ यात्रा शहर के सीवन नदी घाट से निकाली जाएगी। इसको देखते हुए सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पहुंचे और घाट की साफ-सफाई कराई। यहां पर 15 अगस्त की रात्रि में रंग-बिरंगी लाइट से पूरा सीवन नदी का घाट प्रकाशमान। इसके अलावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नपाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि हमारे शहर की आन-बान और शान भागवत भूषण के आह्वान पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु कावड यात्रा में आते है, विगत वर्ष भी नगर पालिका ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए थे, इस साल तो अभी से ही कावड यात्री के सीवन नदी तट पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है, इसको देखते हुए श्रद्धालुओं के रूकने आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। सीवन नदी के तट से निकाली जाने वाली ऐतिहासिक कावड यात्रा को लेकर नगर पालिका द्वारा विशेष इंतजाम किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को पेयजल आदि की व्यवस्था अनेक स्थानों पर की जाएगी, इसके अलावा अन्य इंतजाम भी किए जाऐंगे। सीवन नदी के तट की साफ-सफाई के अलावा यहां से भी यात्रा मार्ग होगा वहा पर सुबह से ही साफ-सफाई का इंतजाम किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Все видят кабанов, а только 1% уникальных Самая миленькая головоломка: найди Поиск 898 в 888: индикатор Найдите хозяина собаки за 5 секунд: удивительно простой тест