15 अगस्त राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, कितना साथ देगा भाग्य, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य
मेष राशि : आध्यात्मिक बातों की तरफ झुकाव बढ़ने से ध्यान करने का मन होगा। मेडिटेशन के जरिए भावनात्मक जो तकलीफ हो रही थीं, उन्हें दूर कर पाना संभव हो सकता है। भले ही आपकी परिस्थिति पूरी तरह से न बदलें, लेकिन परिस्थिति को बदलने के छोटे-छोटे मार्ग प्राप्त होते रहेंगे।
वृषभ राशि : हर एक समस्या का हल प्राप्त करने की जिद आपके लिए तकलीफ का कारण बन सकती है। जिद छोड़ें, वर्ना कार्य क्षमता पर असर हो सकता है। आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको प्राप्त हो सकता है। केवल आपकी अपेक्षा के अनुसार फल न मिलने से आप खुद को नकारात्मक बना रहे हैं। संयम रखकर काम करते रहें, आपकी अपेक्षा के अनुसार बातें आपको जल्दी ही प्राप्त होंगी।
मिथुन राशि : जीवन में नई शुरुआत हो सकती है। जिन बातों से आप अभी तक डर रहे थे, वे बातें पीछे छोड़ दें और खुले दिल से आप भविष्य से संबंधित बातों का स्वागत करें। जो लक्ष्य आप रख रहे हैं, उससे मानसिक शांति मिले इस बात को ध्यान में रखना होगा। किसी व्यक्ति के साथ के संबंध सुधारने के लिए आपको प्रयत्न करने की आवश्यकता है।
कर्क राशि : जिन लोगों से नाराजगी है, वह दूर होगी। जिस व्यक्ति के साथ बातचीत कम हुई है, उनकी ओर से बात सुधारने के प्रयत्न बढ़ाए जाने की संभावना है। जब तक आप की अपेक्षा के अनुसार बदलाव नहीं नजर आता, तब तक अपने ही विचारों पर डटे रहना होगा।
सिंह राशि : पैसों से संबंधित चिंता दूर करने के लिए प्रयत्न बढ़ाएं, सफल हो सकते हैं। पुराने निवेश के कारण फायदा प्राप्त होता हुआ नजर आ रहा है। नए व्यक्ति के साथ हुए परिचय की वजह से जीवन में आनंद बनेगा। आपके व्यक्तित्व में काफी बड़ा बदलाव अगले कुछ दिनों में नजर आ सकता है।
कन्या राशि : दूसरे लोग अपने जीवन में किस प्रकार से निर्णय ले रहे हैं, इसका विचार करने की वजह से आपको तकलीफ हो सकती है। जिन लोगों से आप जुड़े हैं, केवल उनके बारे में विचार करते रहें। व्यर्थ बातों पर ध्यान देने से आपकी ऊर्जा बर्बाद हो सकती है। व्यर्थ बातों की वजह से आप अपने लक्ष्य से बिल्कुल न भटकें, इस बात का ध्यान रखें।
तुला राशि : किसी भी व्यक्ति के साथ जब तक स्पष्ट चर्चा नहीं होती, तब तक किसी भी अनुमान तक पहुंचना आपके लिए गलत होगा। पैसों से जुड़ी बातों की वजह से चिंता हो सकती है, लेकिन इस चिंता को दूर करने का रास्ता भी प्राप्त हो सकता है। लोगों के सुझाव के कारण बेचैनी हो सकती है।
वृश्चिक राशि : सही-गलत का फैसला ठीक से करने की आवश्यकता है। अपनी क्षमता से अधिक मदद करने से निराशा होगी। आपका नुकसान हो सकता है। जब तक मानसिक स्थिति ठीक नहीं होती, तब तक किसी भी बड़े निर्णय पर अमल करने की कोशिश न करें।
धनु राशि : काम का बोझ रह सकता है। फिर भी आप मौज-मस्ती पर ध्यान देते हुए नजर आ रहे हैं। जिन बातों के कारण चिंता हो रही है, उनको देखने का नजरिया बदलेगा। पुराने लोगों के साथ हुई बातचीत की वजह से अपने जीवन के लिए सकारात्मकता महसूस होने लगेगी।
मकर राशि : आप अपनी इच्छा और अन्य लोगों की बातों को सोच-समझकर महत्व दें। इस कारण चिंता और नकारात्मकता बनी रहेगी। लोगों की टिप्पणियों से डर कर लिए गए निर्णय पछतावे का कारण बनेंगे। साथ में आपके जीवन में नकारात्मकता बढ़ती हुई नजर आ रही है।
कुंभ राशि : आपके सोच-विचार के कारण कन्फ्यूजन बढ़ती हुई नजर आ रही है। अभी किसी एक बात पर ध्यान देकर काम करते रहना संभव नहीं होगा। अपने विचारों को समझने की कोशिश करें। वर्तमान से जुड़े रहें और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करें।
मीन राशि : अभी तक जो बातें आपकी मर्जी के खिलाफ हुई है, उन बातों में बदलाव करने का अवसर मिल सकता है। इच्छाशक्ति बनाए रखते हुए भविष्य से जुड़ी हर एक बात पर काम करते रहने की आवश्यकता है। आपके द्वारा बनाई गई योजना और व्यक्तिगत जीवन की बातों की चर्चा काम से जुड़े हुए लोगों के साथ ही करें।
यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क : 9669282874, 9200382100, 9827128576