
सीहोर। हर वर्ष अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता संग्रहालय एवं शोध संस्थान द्वारा उनकी स्मृति में पत्रकारिता के क्षेत्र में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता है। इसमें जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा की जाती है। इस वर्ष भी इस समारोह का आयोजन 23 अगस्त को होना प्रस्तावित था, लेकिन अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक संयोजक तथा अंबादत्त भारतीय स्मृति समारोह के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया के परिवार में अचानक दु:खद निधन हो जाने से इस वर्ष 23 अगस्त को आयोजित होने वाले समारोह को स्थगित किया गया है। इस संबंध में समारोह के कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित समारोह को अभी स्थगित किया गया है और जल्द ही अगली तिथि घोषित की जाएगी। आयोजन में जिलेभर सहित प्रदेश के भी पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं। कार्यक्रम आगामी दिनों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।