Newsमध्य प्रदेश

इंदौर में विशाल अंबेडकर तिरंगा यात्रा का आयोजन, दिखा कुछ ऐसा नजारा

इंदौर। भीम जन्मभूमि के लिए 100 एकड़ जमीन को लेकर इंदौर शहर में विशाल अंबेडकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कनाडिया से शुरू होकर इंदौर शहर के बंगाली चौराहा, रोबोट चौराहा, बफार्नी धाम, विजय नगर, एमआर 10, अरविंदो हॉस्पिटल, धरमपुरी होते हुए लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सांवेर पहुंची। यहां पर कई सामाजिक संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा कर अंबेडकर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया। सांवेर में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस ऐतिहासिक यात्रा का समापन किया गया। इस यात्रा में सभी सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा। इस विशाल अंबेडकर तिरंगा यात्रा में समाजसेवी जीवनराज द्रविड़, यात्रा संयोजक मोहन राठोड़ प्रदेश प्रभारी समता सेना मध्यप्रदेश, पार्षद सीमा सोलंकी, यात्रा अध्यक्ष डमरू पहलवान, उपाध्यक्ष मनोज मालवीय, बन्ना मालवीय अंबेडकर यात्रा प्रभारी सहित हजारों लोग शामिल हुए। अंबेडकर तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीत, नारे और बाबा साहेब अंबेडकर के जयकारों की गूंज कनाडिया से सांवेर तक गूंजती रही। सांवेर में यात्रा के समापन होने के बाद सभी युवा साथियों का भारत रक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनराज द्रविड़ ने आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button