Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

सीहोर: चुनावी साल में भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर नहीं बना पा रहे नेताओें में एकता

किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस में दिख रहा बिखराव, नेता अलग-अलग पहुंचकर सौंप रहे ज्ञापन, कर रहे प्रदर्शन

सुमित शर्मा, सीहोर
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व सार्वजनिक मंचों पर एकता दिखाने की कोशिश मेें जुटा हुआ है। प्रदेश में भी पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार समझाईश दे रहे हैं कि सभी एक होकर चुनावी मैदान में उतरें। पिछले दिनों भोपाल आए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सूरजेवाला ने भी जिलाध्यक्षों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओें की बैठक लेकर उन्हें एकता बनाए रखने सहित कई अन्य नसीहतें, समझाईश दी। इसके बाद भी सीहोर जिले में जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर को अपने वरिष्ठ नेताओं की समझाईश, नसीहत का कोई असर नहीं है। यही कारण है कि सीहोर जिले में कांग्रेस में बिखराव नजर आ रहा है। यह बिखराव सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है। जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर कांग्रेस नेताओें को एक करने मेें असफल साबित हुए हैं। दरअसल इस समय प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में किसानोें की फसलें खराब हो रही है। किसानों को लेेकर हर नेता अपने-अपने स्तर से इस मुद्दे को भुनाने में जुटा हुआ है और सब अपने-अपने स्तर से धरना, प्रदर्शन करके किसानों की भीड़ जुटाकर कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंप रहे हैं। सीहोेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर अपने हिसाब से ही कांग्रेस को चलाना चाहते हैैं, जबकि इस समय कई सर्वे में सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा को छोड़कर आष्टा, इछावर और सीहोर विधानसभा में वर्तमान भाजपा विधायकों की स्थिति चिंताजनक आई है। तीन विधानसभा सीटोें पर वर्तमान भाजपा विधायकों का जमकर विरोध भी होे रहा है, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस में बिखराव नजर आना बेहद चिंताजनक है।

बंद मुट्ठी लाख की, लेकिन कांग्रेस की है खुली हुई-
कहते हैैं कि बंद मुट्ठी लाख की और खुल गई तो खाक की… कहावत में तो दम है, लेकिन यहां पर कांग्रेस की मुट्ठी तो खुली हुई दिखाई दे रही है। दरअसल किसानों कोे लेकर कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रदर्शनों में कांग्रेस का बिखराव साफ नजर आ रहा है। एक-एक विधानसभा क्षेेत्र से कांग्रेस के कई नेता टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं और उन्होंने अपने-अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए किसानों को ढाल बनाया हुआ है। सीहोर विधानसभा क्षेेत्र में किसान कांग्रेस केे जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह दांगी लगातार सक्रिय हैं और अब उन्होंने किसानोें को एकत्रित करके कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुआवजा राशि सहित कई अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वे सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरादांगी, राजुखेड़ी, मानपुरा, जाकाखेड़ी, डोबरा, छापरी, झागरिया, निपानियाकलाँ, नोनूखेड़ी, दुपाडिय़ा सहित कई ग्रामों के किसानों के साथ हाथों में बर्वाद सोयाबीन लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इधर कांग्रेस के युवा नेता एवं सीहोर विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार शशांक सक्सेना भी बुधवार को किसानों के हित को लेकर बड़ा आयोजन कर रहे हैं। वे किसानों की मांगों कोे लेकर क्षेत्र के हजारों किसानों के साथ में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे। इछावर विधानसभा क्षेत्र केे पूर्व विधायक शैैलेंद्र पटेल ने भी बड़ी संख्या में किसानों के साथ पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है औैर किसानोें को मुआवजा राशि देने की मांग की है तोे वहीं इछावर सीट से ही टिकट केे लिए अपनी दावेदारी जताने की कोशिशों में जुटी युवा नेत्री मेघा परमार ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सौंपा। अन्य विधानसभा क्षेत्रोें में भी कांग्रेस की स्थिति कुछ ऐसी ही नजर आ रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस का ये बिखराव चुनाव से पहले एक हो पाएगा या भाजपा विधायकोें का विरोेध उन्हेें हराएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button