Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करनेे की मांग, क्यों हुई जानिए

सीहोर। प्रसिद्ध संत एवं बागेश्वरधाम सरकार के धीरेेंद्र शास्त्री पर एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। इसको लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया है। यहां बता दें कि राजस्थान केे सीकर में आयोेजित कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने बसोड़ दलित समाज केे लिए जाति सूचक शब्दों का उपयोेग किया था, इसको लेकर सीहोेर में बंशकार बसोड़ समाज ने विरोध जताकर ज्ञापन सौंपा है। बंशकार बसोड़ समाज जिला सीहेार के द्वारा इस संबंध में कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया गया है।
बंशकार बसोड़ समाज संगठन सदस्य पूर्व फौजी नर्मदा प्रसाद बंशकार ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा संविधान के नियमों का सीधा उल्लंघन करते हुए जानबूझकर बसोड़ दलित समाज को उपमानित किया गया है। उनके शब्दों से बसोड़ दलित समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। बसोड़ समाज के लोगों की जनसंख्या मप्र में 35 लाख से अधिक है। धीरेन्द्र शास्त्री के इस कृत पर उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए और मध्यप्रदेश में इनके कार्यक्रमों पर प्रतिबंध भी लगाया जाए। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर उचित कार्रवाही नहीं की जाती है तो हिन्दु धर्म में आस्था रखने वाला दलित बसोड़ समाज ऐसे तथाकथित बाबाओं के कारण हिन्दु धर्म को छोड़ने के लिए भी विचार कर सकता है। ज्ञापन देकर मांग करने वालों में मनोज बंशकार, नर्मदा प्रसाद बंशकार, राजकमल बंशकार, गुलाब सिंह बंशकार, पदम सिंह, नरेंद्र बंशकार, सुनील पंसोरिया, मुकेश बंशकार, अनिल, संतोष, अनिल आदि समाजजन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button