कोलंबो। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का रविवार वाला मैच बारिश के कारण रोक दिया गया था। एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में दोनों टीमें सोमवार दोपहर 3:00 बजे से पिफर आमने सामने होंगी। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा, जहां रोका गया था। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और इसी स्कोर से आगे खेलेगी। हालांकि पक्के तौर पर अभी भी यह नहीं कहा जा सकता कि मैच बिना बाधा पूरा हो पाएगा। श्रीलंका में मौसम लगातार मानसूनी बना हुआ है और बारिश होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
मैच का मजा किरकिरा, टीवी से चिपके रहे दर्शक
रविवार के मैच में भारतीय टीम टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। शाम 4:52 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश से मैदान के कुछ हिस्से ज्यादा गीले हो गए। ग्राउंड स्टाफ करीब 4 घंटे तक उन हिस्सों को सुखाने का प्रयास करता रहा। स्टाफ ने कभी डिस्पोजल का सहारा लिया, तो कभी पंखे की हवा से उन स्पॉट को सुखाने का प्रयास किया गया। इस दौरान भारत पाकिस्तान सहित दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी टीवी से चिपके रहे और मैच दोबारा शुरू होने का इंतजार करते रहे। अंपायर्स ने भी कई बार मैदान का निरीक्षण किया। वे रात 8:30 बचे चौथी बार निरीक्षण कर रहे थे, तभी बारिश लौट आई और मैच रिजर्व-डे पर कराने का फैसला हुआ।
ये है अंतिम एकादश
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: बाबर आजम, शादाब खान, इमाम उल हक, फखर जमान, सलमान आगा, इफ्तीखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हरीश राउफ।