Newsसीहोर

सीहोर: भाजयुमो ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया रक्तदान, 113 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के प्रेरणास्रोत: भूपेंद्र पाटीदार

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन सीहोर जिले में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया। जिला चिकित्सालय में रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, विधायक सुदेश राय, नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया। इस मौके पर सीहोर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में 113 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने के लिए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप अमृतकाल में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके स्वस्थ व दीघार्यु होने की मंगलकामना के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवाकार्य किया है। मोदी भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के प्रेरणा स्रोत हैं। प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत के गौरव को बढ़ाया है। उनके कुशल नेतृत्व में भारत देश दुनिया में फिर से विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री जी से कुछ ना कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है। नए भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है। चाहे संगठन हो या सरकार, मोदीजी से हम सभी को सदैव राष्ट्रहित सर्वाेपरि की प्रेरणा मिलती है। ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भाजपा के राज में देश में कई ऐसी जन कल्याणकारी योजनाएं आई हैं, जिससे आमजन लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि रक्तदान ही एक ऐसा दान है, जिससे मानव जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने रक्तदान करने वाले युवा मोचा्र के वीरों का आभार भी व्यक्त किया।

भारत हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन एवं वर्षगांठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रेहटी में संचालित सर्वसुविधायुक्त भारत हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनका जन्मदिन एवं अस्पताल के दो वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ मनाई। इस दौरान विकास हार्ट केयर यूनिट भोपाल द्वारा हृदय एवं शुगर रोग के मरीजों का निःशुल्क प्रशिक्षण किया गया। इसमें भोपाल के डॉक्टर विकास चतुर्वेदी हृदय रोग विशेषज्ञ, एमबीबीएस-एमडी, मेडिसिन, डीएन कॉर्डियोलॉजी द्वारा मरीजों की जांच की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित इस जांच शिविर में 50 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया एवं उन्हें जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी गई। जरूरत अनुसार मरीजों को दवाएं भी लिखकर दी गईं। यह आयोजन हॉस्पिटल के संचालक अशोक चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी केे अथक प्रयासों से किया गया। इस दौरान डॉ विनोद यादव द्वारा जनरल चेकअप किया गया। भारत हॉस्पिटल में सोनोग्राफी एवं एक्स-रे मशीन की सुविधा भी है। शिविर के दौरान केशव मालवीय, संतोेष चौहान, रविन्द्र मेहरा, संदीप विश्वकर्मा, रजनी भलावी, प्रियंका लोवंशी सहित अन्य स्टॉफ की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button