सीहोर। चुनावी साल में मुख्यमंत्री निवास पर लगातार सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में सीहोर सहित मध्यप्रदेश के यादव-यदुवंशी-जादम समाजजनों ने भी मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की एवं अपनी विभिन्न मांगे उनके समक्ष रखी। इससे पहले यादव समाज के वरिष्ठ एवं भाजपा नेता लछीराम यादव, जनपद उपाध्यक्ष माखन सिंह यादव के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य अजीत मंडलोई, उमेश यादव, स्वरूप सिंह पटेल, पत्रकार नरेंद्र यादव, रोहित मंडलोई सहित समाज के अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान समाजजनों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर अपनी बात रखी गई। इनमें यादव समाज के बोर्ड का गठन, यादव समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने, ओंकारेश्वर में समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिए 25 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि देने सहित कई अन्य मांगें थीं। इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही यादव समाज के बोेर्ड का गठन किया जाएगा एवं अन्य मांगों पर भी विचार करके उन पर अमल किया जाएगा।
लंबे समय से हो रही है इनकी मांगें-
यादव-यदुवंशी समाज द्वारा लंबे समय से समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर पहले भी कई मौकोें पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान के सामने यह मांग रखी गई। इसके अलावा समाज के बोर्ड के गठन को लेकर भी लंबे समय से कवायद चल रही है, लेकिन अब मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद राह में आ रही बाधाएं दूर हो गईं हैं और जल्द ही बोर्ड का गठन करके यादव समाज की अन्य मांगों कोे भी पूरा किया जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=2C4xi–I_MU