Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ… के साथ देर रात तक चला गणेश विसर्जन

सीहोर में निकला भव्य चल समारोह, जगह-जगह हुआ झांकियों का स्वागत सत्कार, दिए गए पुरस्कार

सीहोर। दस दिवसीय गणेश उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर नगर सहित जिलेभर में चल समारोह निकाला गया। इस दौरान सीहोर नगर में परंपरानुसार गणेश विसर्जन चल समारोह निकाला गया। नगर के विभिन्न अखाड़ों द्वारा यहां पर करतब दिखाए गए तो वहीं नगर पालिका, हिन्दू उत्सव समिति सहित सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों ने चल समारोह का मंचों के माध्यम से स्वागत, सत्कार किया एवं फूलों की वर्षा की। हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गुरूवार रात्रि कोतवाली चौराहे से चल समारोह प्रारम्भ हुआ। हिन्दु उत्सव समिति द्वारा चल समारोह में शामिल समस्त झांकियां एवं अखाड़ों के कलाकारों एवं सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। नगर की परम्परा और संस्कृति को पुनः उत्साह से मनाने व जीवित रखने के लिए नगर के युवा नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर भी आगे आए और उन्होंने भी समस्त अखाड़ों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की, जिससे नगर के अखाड़ों के कलाकारों में उत्साह का वातावरण निर्मित है।

जिलेभर में निकले चल समारोह, विजर्सन घाटों पर विशेष इंतजाम-
अनंत चतुर्दशी पर 10 दिवसीय श्रीगणेशोत्सव का समापन हो गया। इस दौरान सीहोर नगर सहित जिलेभर में गणेशजी का विसर्जन किया गया। इससे पहले नगरीय क्षेत्रों में चल समारोह निकाला गया। इसके बाद विसर्जन घाटों पर श्रीगणेेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। सीहोर में भी विसर्जन घाट पर प्रतिमा विसर्जन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। विसर्जन घाटों पर प्रशासन द्वारा गोताखोरों सहित एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी सभी विसर्जन घाटोें पर पुलिस टीम तैनात की। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। जिले के आष्टा, भैरूंदा, बुधनी, रेहटी, इछावर, श्यामपुर, दोराहा सहित गांव-गांव में विराजमान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इससे पहले चल समारोह निकाला गया। सीहोर में विसर्जन की तैयारी को लेकर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने टाउन हॉल के विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। प्रतिमा विसर्जन को लेकर घाट पर नपा परिषद ने तैयारी कर दी है। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने घाट पर स्वच्छता रखने और लाइटिंग व्यवस्था सहित अन्य सुविधा कराने के निर्देश दिए। इस बार विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को समस्या न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। टाउन हॉल के समीप प्रतिमा विसर्जन घाट तैयार किया गया है। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान घाट पर सुरक्षा के लिए नाव, लाइटिंग, क्रेन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशिक्षक तैराकों की व्यवस्था घाट पर कराने के निर्देश दिए गए हैं। शहर सहित आस-पास के करीब 100 से अधिक स्थानों पर भगवान गणेश की भव्य मूर्तियां विराजमान की गई है। इसके अलावा लोगों ने भी घरों में भगवान की गणेश की पूजा अर्चना कर गणेश जी को विधि-विधान से विराजमान किया है। इसके विसर्जन का इंतजाम नपाध्यक्ष श्री राठौर ने किया है।

विठलेश सेवा समिति ने किया पंडाल में पहुंचकर समितियों का स्वागत-
हर साल की तरह इस साल भी विठलेश सेवा समिति ने शहर में विराजमान गणेश उत्सव पंडालों में पहुंचकर शहर के चरखा लाइन स्थित बीस फीट से भी अधिक भव्य गणेश मूर्ति विराजमान करने वाले अमर ज्योति क्लब के पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला और मनोज दीक्षित मामा आदि शामिल थे। इस साल 100 से अधिक स्थानों पर आस्था और उत्साह के साथ शहर के चौराहे और तिराहों पर विभिन्न समितियों के द्वारा आस्था और उत्साह के साथ भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भव्य मूर्तियों को विराजमान किया गया था। इनका उत्साहवर्धन करने के लिए भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार इस वर्ष भी अनेक गणेश उत्सव समितियों को पुरस्कृत किया गया है। शहर के मंडी, गंज, कस्बा, भोपाल नाका, इंदौर नाका, गुलाब-पारस विहार, सोया चौपाल, छावनी आदि में तीन दर्जन से अधिक गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों को पंडित श्री शुक्ला के द्वारा स्वागत किया गया है। गणेश उत्सव के बाद भी जो भी विठलेश सेवा समिति को अपने पंडाल आदि विवरण देगी उसको भी सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Endast ett geni kan upptäcka ett djur på en Tre skillnader mellan Sök den Bara de med "örnblick" kan Только настоящий Шерлок сможет найти конверт в рисунке за Det finns ett allvarligt fel i denna Bara de med Upptäck ett grovt fel inom 5 sekunder: en snabb