Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बिना अनुमति के नदी में भी अवैध खनन माफिया ने इतने गहरे गड्डे कर दिए कि 25 घंटे बाद भी नहीं मिला युवक गोपाल

अंबड़ नदी में पिछले 24 घंटों से अधिक समय से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

सीहोर। जिले में अवैध खनन माफिया इतना निडर है कि वह बिना अनुमति के ही नदी से भी पत्थर निकाल रहा है। नियमानुसार नदी से 500 मीटर की दूरी पर खनन की अनुमति दी जाती है, लेकिन अवैध खनन माफिया नियमों को दरकिनार करके मनमानी कर रहे हैं। यही कारण है कि अवैध माफिया के द्वारा नदी से पत्थर निकालकर नदी में इतने गहरे-गहरे गड्डे कर दिए गए हैं कि 24 घंटे के बाद भी नदी में डूबे अकावलिया चींटीखेड़ा रोड निवासी युवक गोपाल को अब तक नहीं निकाला जा सका है। गुरूवार शाम करीब 6 बजे से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार कोे समाचार लिखे जाने तक रात करीब 7 बजे तक जारी रहा, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। इस दौरान एसडीईआरएफ, गोताखोरों की टीम पानी में लगातार जुटी रही तो वहीं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी भैरूंदा गिरीश दुबे सहित पुलिस का अन्य अमला भी मौके पर डटा रहा। गोपाल के परिजन सहित ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उसके बाहर निकलने का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें भी निराशा मिली।

जेसीबी ऑपरेटर था गोपाल-
गणेश विसर्जन के दौरान अवैध माफिया द्वारा किए गए नदी में गहरे गड्ढों में जाकर कहीं फंसा हुआ गोपाल जेसीबी ऑपरेटर था। वह परिवार का भरण-पोषण भी करता था, लेकिन अवैध माफियाओं की मनमानी घरोें के चिरागोें को बुझा रही है। गोपाल घर में छोटा था। उसका एक बड़ा भाई एवं माता-पिता भी हैैं। घर में चार सदस्यों का परिवार था। बताया जा रहा है कि वह 5-6 साल पहले ही कहीं बाहर से आकर उनका परिवार अकावलिया में बसा था।

गणेश विसर्जन के दौरान डूबा था गोपाल-
अनंत चतुर्दशी पर जिले की भैरूंदा स्थित अंबड़ नदी में गणेश विसर्जन के दौरान अकावलिया चींटीखेड़ा रोड निवासी युवक गोपाल पिता चंदर आयु 19 वर्ष गहरे पानी में चला गया और डूब गया। खबर मिलतेे ही भैरूंदा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थीं और बचाव कार्य शुरू कराया, लेकिन रात ज्यादा होने के कारण अंधेरे में टीम को भी रेस्क्यू चलाने में दिक्कते आईं। इसके बाद सुबह से ही भैरूंदा थाना प्रभारी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। अलसुबह से ही युवक गोपाल कोे खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेेशन देर शाम तक जारी रहा, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका।
इनका कहना है-
अभी तो नदी में पानी भरा हुआ है, लेकिन यह सामने आया है कि नदी में गहरे-गहरे गड्डे हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
– मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम, भैरूंदा, जिला-सीहोर

मीडिया के माध्यम से घटना का पता चला है। यह भी जानकारी में आया है कि नदी के किनारेे पर क्रेसर मशीन का संचालन हो रहा है। इसको दिखवाता हूं।
– राजेंद्र सिंह परमार, जिला खनिज अधिकारी, जिला-सीहोर

अकावलिया निवासी एक युवक अंबड़ नदी में डूब गया है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया गया। बवाच कार्य लगातार जारी रहा, लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल सका है। हमारे पूरे प्रयास है कि जल्द से जल्द युवक कोे बाहर निकालें। टीम लगातार लगी हुई है।
गिरीश दुबे, थाना प्रभारी, भैरूंदा, जिला-सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button