Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
बुधनी में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान

राजेश ठाकुर
बुधनी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में बुधनी विधानसभा के बुधनी नगर में 80 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ मतदाताओं को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुधनी तहसील कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम में शामिल तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर सौरभ वर्मा, नायब तहसीलदार रीतेश जोशी सहित निर्वाचन अधिकारी-कर्मचारी और सभी बीएलओ मौजुद रहे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया। निर्वाचन अधिकारी सौरभ वर्मा ने सबसे बुजुर्ग महिला 103 वर्षीय चिरोंजीबाई से बातचीत करते हुए उनके हालचाल पूछे और सभी वरिष्ठजनों से वोट करने की अपील की।