Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

आचार संहिता की घोषणा होते ही बैनर-पोस्टर हटाए, कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी चुनाव कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता की जानकारी

सीहोर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-223 की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 दोपहर 03 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 02 नवम्बर 2023 को दोपहर 03 बजे तक निर्धारित की गई है। मतदान 17 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को किया जाएगा तथा मतगणना 03 दिसम्बर (रविवार) को की जाएगी। इधर आचार संहिता की घोषणा होते ही बैनर पोस्टर भी हटाए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के लिए कार्यवाहियों तथा तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनजागृति में पत्रकारों की महती भूमिका है। श्री सिंह द्वारा निर्वाचन प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक पार्टियों, मीडियाजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार सहिंता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी तथा एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाता बिना किसी व्यवधान के अपना मतदान कर सके, इसके लिए विशेष सुविधा की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव गतिविधियों की सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। प्रेस वार्ता में एसपी मयंक अवस्थी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा बलों की ड्यूटी सहित अन्य आवश्यक आवश्यक जानकारी प्रदान की। प्रेस वार्ता में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं मीडिया संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आचार संहिता की घोषणा के साथ ही प्रशासन सक्रिय –
आचार संहिता की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया। नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी आचार संहिता का पालन करने के लिए प्रशासन का अमला मैदान में उतर आया। नगरीय क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर सहित सरकार की योजनाओं के बैनरों को हटाया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत ने भी आचार संहिता के पालन को लेकर दीवारों पर लिखी गई योजनाओं पर पेंट पुतवाया एवं बैनर पोस्टर हटाए।
मतदान केन्द्रों की संख्या –
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1238 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-156 बुधनी में 363 मतदान केन्द्र,, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-157 आष्टा में 335 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-158 इछावर में 275 मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-159 सीहोर में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

जिले में मतदाताओं की संख्या –
सीहोर जिले में कुल 997959 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 514865 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 483076 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 18 हुई है। जिले में जेण्डर रेशो 938 है तथा ईपी रेशो 63.34 है। विधानसभावार मतदाताओं की संख्या की जानकारी दी गई है।

बुधनी विधानसभा –
बुधनी विधानसभा में कुल 274219 मतदाता हैं, जिनमें 141883 पुरूष मतदाता, 132329 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 933, इपी रेशो 64.42, पीडब्ल्यूडी मतदाता 4556, एवं18 से 19 वर्ष के 11669 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3733 मतदाता हैं।

आष्टा विधानसभा –
आष्टा विधानसभा में कुल 277070 मतदाता हैं, जिनमें 143156 पुरूष मतदाता, 133912 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 935, इपी रेशो 6308, पीडब्ल्यूडी मतदाता 5071 तथा 18 से 19 वर्ष के 13864 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 5182 मतदाता हैं।

इछावर विधानसभा –
इछावर विधानसभा में कुल 225144 मतदाता हैं, जिनमें 117071 पुरूष मतदाता, 108071 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 923, इपी रेशो 63.20, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2009, एवं 18 से 19 वर्ष के 11332 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3873 मतदाता हैं।

सीहोर विधानसभा –
सीहोर विधानसभा में कुल 221526 मतदाता हैं, जिनमें 112755 पुरूष मतदाता, 108764 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 965, इपी रेशो 62.49, पीडब्ल्यूडी मतदाता 4630 तथा 18 से 19 वर्ष के 10430 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3088 मतदाता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button