Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर पुलिस ने की स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़, 33 पकड़ाए

- रेहटी पुलिस ने 12, पार्वती पुलिस ने 7, भैरूंदा पुलिस ने 9, बुधनी पुलिस ने 5 स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा, बुधनी पुलिस ने जप्त की 110 लीटर अवैध शराब

सीहोर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया। यही कारण रहा कि पुलिस ने वर्षोें से फरार स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ शुरू की। सीहोर पुलिस द्वारा काम्बिंग गश्त करके जिलेभर में अलग-अलग स्थानों से कुल 28 वारंटियों को पकड़ा है। इनमें से रेहटी थाना पुलिस ने 12, पार्वती थाना पुलिस ने 7, भैरूंदा थाना पुलिस ने 9 एवं बुधनी पुलिस ने पांच स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियोें को दबोचा है। इधर जिले की बुधनी थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 140 लीटर अवैध शराब जप्त करके आरोपियोें को पकड़ा है।
रेहटी थाना पुलिस के हत्थे चढ़े 12 वारंटी-
जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश एवं एएसपी गीतेेश गर्ग व एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में रेहटी पुलिस ने 12 वारंटी को पकड़ा है। रेहटी पुलिस द्वारा गत रात्रि में काम्बिंग गस्त के दौरान गठित टीमों के द्वारा अगल-अलग स्थानों से वर्षों से फरार 9 स्थाई वारंटी तथा 3 गिरफतारी सहित कुल 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें धरमसिंह पिता गोकुल सिंह निवासी बारदा, गोकुलसिंह पिता धन्नालाल निवासी बारदा, रूपसिंह पिता गोकुलसिंह निवासा बारदा, अखिलेश पिता रामसिंह निवासी रेहटी, सुशील पिता चंपालाल यादव निवासी बासनिया खुर्द, जयपाल पटेल पिता अनिरूद्ध पटेल निवासी रतनपुर, विनोद उइके पिता देवनारायण निवासी सेमलपानी, जुआरीलाल पिता चुन्नीलाल निवासी सेमलपानी, मायाराम पिता रामओतार निवासी सेमलपानी, पतिराम पिता विष्णुप्रसाद निवासी सेमलपानी, रतनसिंह पिता हरप्रसाद निवासी बासनिया कला और राजेश पिता ग्यारसीलाल निवासी सेमलपानी हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि राजू मखोड़, सउनि पदमसिंह जादौन, सउनि श्यामलाल वर्मा, सउनि राजकुमार यादव, सउनि भवानीशंकर सिंह सिकरवार, सउनि सूरजसिंह सल्लाम, महेश विश्वकर्मा, दीपक सेन, जयनारायण, लवकेश जाट, अभिषेक यादव, जितेन्द्र गौर, मनोक परते, आमीन शाह, प्रवीण सोलकी, रामू उइके, आंचलसिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा टीम को ईनाम देने की घोषणा की गई है।

पार्वती पुलिस ने पकड़े 7 गिरफ्तारी वारंटी-
एसडीओपी पुलिस आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी केजी शुक्ला के नेतृत्व में कॉम्बिग गश्त के दौरान 7 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। काम्बिंग गश्त के दौरान थाना पार्वती पुलिस द्वारा वारंटी जितेन्द्र पिता फत्तुलाल निवासी पारदीखेडी (धारा 138 एनआई एक्ट), मोहन सिंह पिता बापूसिंह, शिवानारयण पिता पुनमचंद्र निवासी टिटोरिया, राजेश पिता प्रेमसिंह निवासी खामखेडी, जितेंद्र पिता धूलसिंह निवासी हिरापुरा लोरास, महेन्द्र पिता भगवत सिंह निवासी सेवदा, विक्रम पिता लाडसिंह परमार निवासी हकीमाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

भैरूंदा पुलिस ने 9 वारंटियों को दबोचा-
भैरूंदा एसडीओेपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में काम्बिंग गश्त के दौरान 9 स्थायी वारंटियोें को पकड़ा गया है। इनमें जितेन्द्र पारदी पिता कलमीचंद पारदी निवासी ग्राम लमटी के ऊपर, अशोक तंवर पिता रामगोपाल तंवर निवासी ग्राम बालागांव के 2 स्थायी वारंट लंबित थे। इसके अलावा राधेश्याम पिता मोतीलाल निवासी बालागांव, ईश्वर सिंह पिता कैलाश तंवर निवासी बालागांव, जितेंद्र पारदी पिता कलमीचंद पारदी निवासी लमटी राला, जितेंद्र पिता रामेश्वर इवने निवासी पलासी, सुवालाल पिता भभूलिया निवासी पलासी, महेंद्र पिता रामेश्वर इबने निवासी पलासी, ओमप्रकाश पिता शोभाराम लोहार निवासी नीमाखेड़ी, अशोक पिता रामगोपाल निवासी बालागांव को पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में धर्मेन्द्र गुर्जर, पुष्पेंद्र जाट, योगेश कटारे, शशांक का विशेष योगदान रहा।

बुधनी पुलिस ने पकड़े 5 वारंटी, जप्त की 140 लीटर अवैध शराब-
बुधनी थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कांबिंग गश्त के दौरान पांच स्थाई वारंटी तामिल स्थाई वारंटी रामभरोस पिता प्रेम नारायण भदोरिया उम्र 48 साल निवासी ग्राम जरापुर, महेंद्र उर्फ मुन्ना ठाकुर पिता भुजबल सिंह उम्र 42 साल निवासी ग्राम जोशीपुर, अब्दुल अशफाक पिता अब्दुल बहाव उम्र 52 साल निवासी बुधनी, त्रिलोकी नाथ मिश्रा पिता एमएल मिश्रा उम्र 71 साल निवासी बुधनी, ताजुद्दीन पिता राशिद शाह निवासी सीधी खाल सारंगपुर राजगढ़ एवं दो गिरफ्तारी वारंटी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है। इधर पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब रखने वालों एवं बनाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में थाना बुधनी पुलिस द्वारा एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र बुदनी के ग्राम जर्रापुर में दबिश दी गई। यहां से अवैध शराब के कुल 4 प्रकरण बनाकर लगभग 110 लीटर अवैध शराब जप्त कर 900 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया। एक अन्य कार्रवाई करते हुए 30 लीटर अवैध शराब भी जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध थाना बुधनी पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बुधनी चैनसिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक दीपक शर्मा, सउनि अशोक दुबे, लोकेश रघुवंशी, सोनू चौहान, हर्षित, पूजा, दीपिका का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
500 Internal Server Error

Internal Server Error

The server encountered an internal error or misconfiguration and was unable to complete your request.

Please contact the server administrator at [email protected] to inform them of the time this error occurred, and the actions you performed just before this error.

More information about this error may be available in the server error log.