रेहटी। दशहरा पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस दौरान रेहटी में 51 फिट के रावण के दहन को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं। नगर के दशहरा मैदान में 51 फिट के रावण का दहन होगा। इस दौरान हिन्दू उत्सव समिति द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। रावण दहन से पहले नगर में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमानजी की झांकी बनाकर निकाली जाएगी। कार्यक्रम में रंगारंग आयोजन की प्रस्तुति भी होगी। इस अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इसमें हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्षों सहित नगर परिषद के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्षों, स्वर्णकार बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी, सिलाई कला बोर्ड के अध्यक्ष मनोहरलाल माहेश्वरी सहित नगर के अन्य प्रबुद्धजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए हिन्दू उत्सव समिति रेहटी केे मीडिया प्रभारी बलराम सिसौदिया ने बताया कि आयोजन को लेकर हिन्दू उत्सव समिति की बैठक रखी गई थी, जिसमें दशहरा उत्सव को लेकर चर्चा की गई। हर वर्ष की तरह परंपरानुसार दहशरा पर्व धूमधाम सेे मनाया जाएगा। उन्होेंने आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से आने की अपील भी की है।