सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा: आज मालीबायां से गोपालपुर तक जाएगी, लेंगे जनता से आशीर्वाद
रेहटी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में मालीबायां से लेकर गोपालपुर तक जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। इससे पहले वे 26 अक्टूबर को बकतरा से सलकनपुर तक की यात्रा करके जनता के बीच पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान सहित सांसद रमाकांत भार्गव भी मौजूद रहेंगेे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब 11.30 बजे मालीबायां पहुंचेंगे। यहां पर अल्पसंख्यक समुदाय सहित भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा के नेतृत्व में उनका उनका स्वागत, सत्कार किया जाएगा। यहां पर वेे रथ पर सवार होंगे। इसके बाद यात्रा रेहटी पहुंचेगी। रेहटी में मुख्यमंत्री का रोड शो होगा। इस दौरान वे मंच सभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत, सत्कार के लिए कई सामाजिक संगठनों द्वारा मंच बनाए गए हैं, जहां से उन पर फूलों की वर्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री रेहटी में दो घंटेे से अधिक समय तक रूकेंगे। यहां से उनका रथ सतराना, नंदगांव, राला सहित कई अन्य गांवों से होकर भैरूंदा पहुंचेगा। मुख्यमंत्री यहां भी मंच सभा केे साथ में रोड शो करेंगे। भैरूंदा में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गईं हैैं। जगह-जगह मंच बनाए गए हैं। इसके बाद यात्रा का समापन देर शाम बुधनी विधानसभा के गोपालपुर में रोड शो एवं जनसभा के साथ में होगा।