बुधनी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी में मेगा दिवाली मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेला 2 से 5 नवंबर तक ट्राइडेंट परिसर बुधनी में आयोजित हुआ। इस दौरान जनसैलाब उमड़ा एवं लोगोें ने जमकर खरीदारी भी की। ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा लगनेे वाले इस मेले का आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगोें को बेसब्री से इंतजार रहता है। मेले में विश्वस्तरीय उत्पादों को कम कीमत में खरीदने का अवसर मिलता है। मेले का शुभारंभ 2 नवंबर को हुआ। इस चार दिवसीय मेगा दिवाली मेले में ट्राइडेंट लिमिटेड के विश्व स्तरीय उत्पाद जैसे बेडशीट, टॉबेल, रजाई, दोहर, पिलो, पिलो कवर, ट्राइडेंट के पेपर सहित अन्य सामानों की बिक्री की गई। इसमें ग्राहकों को भारी छूट एवं डिस्काउंट भी दिया गया। मेला सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहा, इस दौरान बड़ी संख्या में बुधनी, नर्मदापुरम सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी उठाया लुत्फ-
मेले में ट्राइडेंट के उत्पाद के विक्रय के साथ-साथ मेेला परिसर में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध कलाकारोें द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। मेेले में खरीदारी करने आए लोगोें ने यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी जमकर लुत्फ उठाया। मेेले मेें विभिन्न तरह के खान-पान के स्टॉल, झूले, बच्चों के मनोरंजन आदि के साधन भी उपलब्ध रहे। मेेले के दौरान कंपनी परिसर मेला ग्राउंड तक सभी का प्रवेश निःशुल्क रहा।