देश

24 घंटे में 3 लाख से अधिक नए मामले, मौत का दैनिक आंकड़ा 350 के पार, कोरोना ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड

 नई दिल्ली

कोरोना के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिला। बुधवार को तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए। आपको बता दें कि रात ग्यारह बजे तक 3,04,416 केस सामने आ चुके थे। कुछ राज्यों के आंकड़े आने बाकी थे। इससे पहले भारत ने पिछली बार 15 मई को (3,11,077) को 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए थे। आपको बता दें कि तीसरी लहर में इस आंकड़े को छूने में सिर्फ 23 दिन ही लगे हैं। दूसरी लहर में करीब 60 दिन लग गए थे। विभिन्न राज्यों के द्वारा जारीी आंकड़ों के मुताबिक, रात 11 बजे तक 356 लोगों की मौत हुई थी। इसे देखते हुए मंगलवार को मरने वालों की संख्या 357 के आंकड़े को पार करने की संभावना है। आपको बता दें कि हम जो आंकड़े बता रहे हैं उनमें पंजाब, झारखंड और त्रिपुरा के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश
वैश्विक स्तर की बात करें तो भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। 17 जनवरी से अब तक देश ने 8.7 लाख से अधिक दैनिक मामलों की सूचना दी है। सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के तुलनात्मक अंतरराष्ट्रीय डेटा से पता चलता है कि जनवरी में अर्जेंटीना भारत और अमेरिका के अलावा एकमात्र अन्य देश था, जहां एक लाख से अधिक दैनिक मामले दर्ज किए गए थे। मृत्यु के आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक भारत में दैनिक मृत्यु दर अमेरिका, रूस, कनाडा, मेक्सिको और पोलैंड जैसे देशों की तुलना में कम है। अमेरिका को छोड़कर अन्य सभी के लिए दैनिक मामलों की संख्या भारत की तुलना में कम है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले
राज्यों में महाराष्ट्र सूची में सबसे ऊपर है। उसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है। दोनों ने बुधवार को 40,000 से अधिक मामलों की रिपोर्टिंग की है। केरल ने 30,000 से अधिक मामलों की सूचना दी और उसके बाद तमिलनाडु और गुजरात का स्थान है जहां दैनिक गिनती 20,000 से अधिक थी। छह राज्यों ने 10,000 से अधिक मामलों की सूचना दी है। सूची में उच्च से निम्न मामलों के क्रम में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश शामिल थे।

 महाराष्ट्र में 43,697, गुजरात में 20,966 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43,697 मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 10 प्रतिशत ज्यादा थे। इसके साथ ही ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 214 नए मामले सामने आए। वहीं, पड़ोसी राज्य गुजरात में संक्रमण के 20,966 नए मामले सामने आए जो कि राज्य में अब तक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में राज्य में कोविड-19 से 49 मरीजों की मौत हो गई। वर्तमान में महाराष्ट्र में 23,93,704 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं और 3,200 संक्रमित संस्थागत पृथक-वास में हैं। इस बीच गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बुधवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। नए मामले सामने आने के बाद गुजरात में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,77,078 हो गए हैं। राज्य में पिछले एक दिन में महामारी से 12 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 10,186 पर पहुंच गई।
 
वहीं, कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,499 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,29,199 हो गई। इसके अलावा महामारी से 21 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 38,486 हो गई। वहीं, तमिलनाडु में संक्रमण के 26,981 और मौत के 35 नए मामले सामने आए जबकि तेलंगाना में संक्रमण के 3,557 नए मामले सामने आए तथा तीन और रोगियों की कोविड-19 से मौत हो गई। कर्नाटक में दिसंबर के अंतिम सप्ताह से संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को राज्य में 41,457 मामले सामने आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button