Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

इछावर विधानसभा: शैलेंद्र पटेल का हुआ तुलादान, किया स्वागत

सीहोर। इछावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने दीपावली के मौके पर इछावर नगर सहित अन्य ग्रामीण स्थानों पर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका जमकर स्वागत किया। पूर्व विधायक श्री पटेल का जनसंपर्क के दौरान तुलादान भी किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ खड़े हैं। यह चुनाव क्षेत्र के विकास के लिए है। जनसंपर्क के दौरान जहां एक ओर बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं युवाओं का प्रेम मिल रहा है, वहीं ग्रामीण लोग अपने क्षेत्र की बदहाली की दास्तां भी सुनाते दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों से कांग्रेस को विजई बनाकर एक सशक्त सरकार बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि कांग्रेस के आते ही गांव में पसरी अव्यवस्था को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अपार स्नेह और समर्थन प्राप्त हो रहा है। चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाया जिसके कारण गांव की दशा बेहद दयनीय है। क्षेत्र में व्याप्त भारी समस्याओं का जिक्र करते हुए ग्रामीणों ने एकमत से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री पटेल ने इछावर क्षेत्र के मुंडला और धामंदा आदि क्षेत्र में जनता का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विधायक ऐसा हो जो क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में पुरजोर ढंग से उठाए। संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी से मिलकर क्षेत्र की समस्या निस्तारित कराने में रुचि ले और जनता को प्राथमिकता में रखे। विधायक ऐसा हो जो क्षेत्र की गरीबी बेरोजगारी दूर करने में अपनी भूमिका निभाएं और जनता की सुविधाओं को ध्यान रखें और आसानी से जनता को उपलब्ध हो। पिछड़े क्षेत्रों का प्राथमिकता से विकास कराए। हमारे जनप्रतिनिधि के रूप में पूर्व विधायक श्री पटेल नेता नहीं बेटे की भांति कार्य करते हुए आ रहे है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। इसलिए क्षेत्र के विकास और सद्भाव के लिए इस बार क्षेत्र में परिवर्तन होगा और कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल विजय रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button